मौसमी चटर्जी के इस हीरो ने दिया था रानी मुखर्जी संग किसिंग सीन, खूब हुआ था विवाद

Last Updated:April 06, 2025, 08:01 IST
शाहरुख खान काजोल, अनिल कपूर माधुरी दीक्षित और हेमा मालिनी धर्मेंद्र जैसी कई ऐसी जोड़ी है, जो सिनेमा की दुनिया में काफी पसंद की जाती रहीं. लेकिन एक जोड़ी है जो कभी पर्दे पर नजर नहीं आ सकी. माधुरी दीक्षित संग इस …और पढ़ें
वो बद्किस्मत जोड़ी जो कभी पर्दे पर न आ सकी
हाइलाइट्स
अमिताभ और माधुरी ने कभी लीड रोल में साथ काम नहीं किया.अमिताभ ने 60 की उम्र में रानी मुखर्जी संग किसिंग सीन दिया.अमिताभ और श्रीदेवी की फिल्म ‘खुदा गवाह’ हिट रही.
नई दिल्ली. बॉलीवुड का वो सुपरस्टार जिसने तकरीबन हर हर एक्ट्रेस के साथ काम किया. एक बार तो खुद से 36 साल छोटी एक्ट्रेस संग किसिंग सीन दिया था. हर फिल्म में इस सुपरस्टार की जोड़ी हिट हो जाती है. लेकिन माधुरी दीक्षित के साथ इसने तीन फिल्मों में काम करने की कोशिश की लेकिन तीनों ही फिल्म कभी थिएटर तक नहीं पहुंच सकीं.
हिंदी सिनेमा के वो दिग्गज अभिनेता कोई और नहीं अमिताभ बच्चन हैं. अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित ने लीड हीरो-हीरोइन के तौर कभी कोई फिल्म में साथ काम नहीं किया दोनों को लेकर चार फिल्म बन रही थी, एक तो शूटिंग भी शुरू हो चुकी थी लेकिन कभी ऑडियंस तक नहीं पहुंची. उनकी ये फिल्में आज तक थिएटर को तरस रही हैं.
‘इसे फिल्म से निकालो’, मंदाकिनी का हैंडसम हंक हीरो, डेब्यू करते ही जिसने हिला दिया था धर्मेंद्र का स्टारडम
माधुरी दीक्षित संग अधूरी रह फिल्मेंअमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित इंडस्ट्री वो सुपरस्टार्स हैं, जिनके नाम से ही फिल्में हिट हो जाती हैं. दोनों ने अपने करियर के पीक पर उस समय के लगभग हर एक्टर के साथ काम किया है. लेकिन मेकर्स कई कोशिशों के बावजूद भी इन दोनों को साथ किसी फिल्म में नहीं ला पाए. जेपी दत्ता अमिताभ और माधुरी को लेकर फिल्म बना रहे थे ‘बंदुआ’. इस फिल्म का मुहूर्त शॉट भी फिल्माया गया था. लेकिन किन्हीं कारणों से बंद हो गई. इसके अलावा रितुपर्णो घोष ने भी माधुरी और अमिताभ बच्चन को साथ में कास्ट करने की कोशिश की. बाद में ये फिल्म बंद हो गई. 2004 में सोमनाथ सेन ने भी एक कॉमेडी फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित को लेकिन उनका ये ख्वाब भी अधूरा रह गया.
खुद से 36 साल छोटी हीरोइन को किया था किसअमिताभ बच्चन ने 60 की उम्र में खुद से करीब 36 साल छोटी एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के साथ किसिंग सीन फिल्माया था. डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म ब्लैक में उनका लिपलॉक काफी चर्चा में रहा था. वहीं कभी इस एक्ट्रेस संग अभिषेक बच्चन की शादी की चर्चा भी हुई थी. अमिताभ की जोड़ी हर एक्ट्रेस के साथ जम जाती थीं. श्रीदेवी के साथ भी वह फिल्म खुदा गवाह में नजर आए थे. फिल्म में श्रीदेवी ने डबल रोल निभाया था. अमिताभ की बेटी और उनकी पत्नी के रोल में उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया था.
बता दें कि फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में दोनों एक बार जरूर साथ काम किया है. लेकिन उसमें गोविंदा भी थे और वह महज एक गाना था. वो गाना था ‘मखना’ जिस पर तीनों ने साथ डांस किया था. सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ में माधुरी दीक्षित ने बताया था कि उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ एक ऐसी फिल्म के लिए शूटिंग की जो कभी रिलीज नहीं हो पाई.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 06, 2025, 08:01 IST
homeentertainment
श्रीदेवी का हीरो, बेटी की उम्र की एक्ट्रेस संग दिया था जिसने किसिंग सीन