Rajasthan

बड़े काम का है यह हिमालयन जड़ी-बूटी का पौधा, गर्भवती महिलाओं के लिए और कमजोरी में फायदेमंद-This Himalayan herbal plant is very useful, beneficial for pregnant women and in weakness

जयपुर ग्रामीण. ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक प्रकार की ऐसी जड़ी बूटियां पाई जाती है जिसका आयुर्वेद में बहुत महत्व है. इन जड़ी बूटियों से कई बीमारियों का इलाज भी किया जाता रहा है. इन्हीं जड़ी बूटीयों में से एक है शतावरी का पौधा. शतावरी एक दुर्लभ पौधा होता है. आयुर्वेद में हजारों सालों से इसका प्रयोग होता आ रहा है. इस पौधे की जड़े कई सारी दवाइयां बनाने में काम में आती है.

कैसा होता है शतावरीयह पौधा बहुत दुर्लभ पौधे की श्रेणी में आता है, लेकिन अब इस पौधे का रोपण भी संभव है. इसके लिए लाल दोमट और काली मिट्टी की आवश्यकता होती है. यह बेल या झाड़ के रूप में ही विकसित होता है. इसकी लताएं झाड़दार होती हैं जो चारों ओर फैल जाती हैं.

शतावरी पौधे के उपयोगआयुर्वेद में शतावरी पौधे का प्रयोग अलग-अलग तरीकों से कई सालों से होता रहा है. इस पौधे से बनी दवाइयों के उपयोग से पहले दवा की उचित मात्रा, विधियां, उपयोग के तरीकों के नियम की पालना बहुत जरूरी है. मुख्य रूप से शतावरी का प्रयोग भिन्न-भिन्न बीमारियों में किया जाता रहा है.

1. बवासीर के लिए2.अनिद्रा रोग निदान के लिए3.गर्भवती महिलाओं के लिए4.स्तनों में दूध बढ़ाने के लिए5.सेक्शुअल पावर स्टेमिना बढ़ाने के लिए6.सांसों के मरीजों के लिए भी लाभदायक7.कमजोरी दूर करने के लिए

आयुर्वेद डॉक्टर किशन लाल ने बताया कि शतावरी के पौधे के फूल सफेद रंग के बेहद खूबसूरत और अच्छी सुगंध वाले होते हैं. इसका प्रयोग कई दवाइयां बनाने में किया जाता रहा है. अब शतावरी के पौधे की खेती भी होने लगी है. इस पौधे का रोपण जुन-जुलाई मानसून की बरसात में किया जा सकता है. मुख्य रूप से शतावरी पौधा हिमालय क्षेत्र में पाया जाता रहा है, लेकिन अब शतावरी को गमले के रूप में भी विकसित किया जा सकता है.

Tags: Health, Local18, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : June 9, 2024, 21:52 IST

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj