बोन ट्यूमर ठीक करने में एक्सपर्ट बना ये अस्पताल, 3 महीने में 100 ऑपरेशन, विदेशों से भी आए मरीज
देश में पहले की अपेक्षा मेडिकल फैसिलिटीज काफी बेहतर हो गई है. कुछ समय पहले तक गंभीर बीमारियां होने पर सिर्फ विदेशों में ही इलाज का जरिया बचता था. ऐसे में इस सुविधा का लाभ सिर्फ अमीर तबके के लोग ही उठा पाते थे. लेकिन बीते कुछ सालों में देश की मेडिकल फैसिलिटीज इतनी बेहतर हो गई है कि अब विदेश से लोग भारत में इलाज करवाने आ रहे हैं. उच्च मेडिकल सुविधाओं का ऐसा ही एक उदाहरण बना है जयपुर स्थित एसएमएस मेडिकल कॉलेज.
इस मेडिकल कॉलेज ने एक नया रिकॉर्ड बना है. बोन और सॉफ्ट टिश्यू ट्यूमर सर्जरी में पूरे देश में इस अस्पताल ने अपना नाम स्थापित किया है. इस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल दीपक माहेश्वरी ने घोषणा की है कि पिछले तीन महीने में यहां सौ से अधिक बोन ट्यूमर सर्जरीज़ को सक्सेसफुली कंडक्ट किया गया है. आपको बता दें कि ये उपलब्धि इसलिए भी ख़ास है कि इस सुविधा की शुरुआत ही तीन महीने पहले की गई थी.
देशभर में कमा रहा नामबात अगर देश के प्रतिष्ठित अस्पतालों की करें तो अभी तक बोन ट्यूमर की सर्जरी में एम्स दिल्ली और मुंबई का टाटा मेमोरियल अस्पताल बेस्ट माना जाता था. लेकिन पिछले तीन महीनों में एसएमएस अस्पताल ने भी अपना नाम इस लिस्ट में शामिल कर लिया है. इस उपलब्धि से मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स की टीम भी काफी उत्साहित हैं.
दूर दूर से आते हैं पेशेंटपिछले तीन महीने में इस अस्पताल में बोन ट्यूमर के कई मरीज आए. जिनका इलाज दवाओं से हो सकता है, उन्हें वैसे ट्रीट किया गया. गंभीर स्थिती में ऑपरेशन कंडक्ट किया गया. अभी तक सौ लोगों की सर्जरी की जा चुकी है. अस्पताल में आने वाले मरीज ना सिर्फ जयपुर, बल्कि राजस्थान के कई जिलों के हैं. इनके अलावा पंजाब, गुजरात, हरियाणा, बिहार, यूपी, हिमाचल से भी मरीज यहां इलाज के लिए आ रहे हैं. इतना ही नहीं, कुछ मरीज तो नेपाल और बांग्लादेश से भी आ चुके हैं.
Tags: Jaipur news, Shocking news, SMS Hospital, State Medical College
FIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 10:25 IST