This hotel of Jaipur is famous in the world, got the status of the best hotel in the world in 2024
अंकित राजपूत/जयपुर. जयपुर दुनिया भर में जितना अपनी ऐतिहासिक इमारतों के लिए प्रसिद्ध हैं उतना ही यहां के शाही होटलों के लिए जाना जाता है. यहां एक से एक लाजवाब होटल हैं जहां दुनियाभर की नामचीन हस्तियां ठहरती हैं, ऐसे ही हर साल की तरह इस साल भी ट्रेवल एंड लेजर ऑनलाइन पोर्टल ने दुनिया भर के शानदार 5 स्टार और लग्जरी होटल में जयपुर के ‘द ओबेरॉय राजविलास’ को दुनिया के सबसे बेहतरीन होटल में पहले स्थान मिला है. यह शानदार होटल जयपुर के गोनेर रोड पर स्थित है. दुनियाभर से जयपुर घूमने और अन्य कार्यक्रमों के चलत VVIP लोग इस होटल को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं.
आपको बता दें कि हर साल ट्रेवल एंड लेजर दुनिया के बेहतरीन 10 शहर और दुनिया के एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, हॉस्टल, रिज़ॉर्ट, द्वीप समूह जैसी तमाम जगहों की 125 नामों की सूची में जयपुर के ‘द ओबेरॉय राजविलास’ होटल को दुनिया के सबसे बेहतरीन होटल्स में पहले स्थान पर रखा गया हैं. ऐसे राजस्थान के उदयपुर को दुनिया के बेस्ट शहरों में दूसरे स्थान मिला है, आपको बता दें ‘द ओबेरॉय राजविलास’ की शुरुआत एम.एस.ओबेरॉय 1934 में शिमला से की थी, अब द ओबेरॉय राजविलास होटल की दुनिया और भारत के कई शहरों में इस ग्रुप होटल्स स्थित है.
एक रात का किराया 29 हजार रुपए‘द ओबेरॉय राजविलास’ अपने नाम और अपनी सुविधाओं के लिए जितना फेमस है उतना ही महंगा होटल भी है. यहां एक रात गुजारने के लिए 29 हजार रुपए किराया लगता है बल्कि अन्य पैकेज के साथ तो यहां लाखों में किराया हैं. द ओबेरॉय राजविलास होटल अपनी सुंदरता और बेहतरीन सुविधाओं के लिए फेमस हैं होटल में दुनियाभर के बेस्ट फूड से लेकर हर प्रकार की सुविधाएं हर समय मौजूद रहती हैं. राजस्थानी हेरिटेज लुक के कारण यह होटल लोगों को शाहीपन का एहसास कराता है. इस होटल में सैकड़ों कमरों सहित हर प्रकार की सुविधाएं मौजूद हैं इसलिए विदेशी मेहमानों और नामचीन हस्तियों को यह होटल सबसे ज्यादा पसंद आता है. द ओबेरॉय राजविलास को कई अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है और इस बार तो दुनिया की बेस्ट होटल के रूप में अपनी विशेष पहचान बना ली है.
FIRST PUBLISHED : July 14, 2024, 13:08 IST