This IFS wife dholi meena is often in the news her reels get millions of views foreigners are impressed by her desi swag

दौसा. राजस्थान की धोली मीणा विदेश में खास अदांज के लिए चर्चित है. धोली अक्सर नए स्टाइल में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालते रहती है. दौसा जिले के निमाली गांव की रहने वाली धोली मीणा विदेश में रहते हुए राजस्थानी पहनावे के चलते चर्चा में बनी हुई है. इंस्टाग्राम पर धोली मीणा के वीडियो को लाखों लोग पसंद कर रहे हैं. उनकी रील्स को 100 मिलियंस से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. देसी स्वैग ऐसा है कि बाजार में शॉपिंग हो या बीच पर चहल कदमी, धोली मीणा अपने खास अंदाज के चलते चर्चा में रहती है.
सबसे पहले धोली मीणा सोशल मीडिया पर यूरोप के बीच में बिकनी गर्ल्स के बीच लुगड़ी में नजर आई. जिसके बाद अफ्रीका हो या अमेरिका या फिर यूरोप हर जगह धोली मीणा के पहनावे के सब कायल हो गए हैं. धोली मीणा यूरोप में रहकर राजस्थान का प्रमुख खाना दाल-बाटी का आनंद लेती है. आईएफएस की पत्नी धोली ने विदेशी महिलाओं को भी दोस्त बनाया है.
सोशल मीडिया पर भी धोली मीना की एक अलग ही पहचान
दौसा जिले के छोटे से गांव निमाली से यूरोप के माल्टा देश तक पहुंची धोली अब काकी ऑन बीच को लेकर सोशल मीडिया की सनसनी बनी हुई है. इंस्टाग्राम पर धोली हजारों से ज्यादा पोस्ट डाल चुकी है. वह सबसे पहले बीच पर बिकनी पहने विदेशी महिलाओं के साथ घूमती दिखाई दी थी. जिसके बाद में सोशल मीडिया पर लगातार फॉलोअर्स बढ़ते गया. उनकी एक-एक वीडियो पर लाखों हजारों व्यूज आ जाते हैं. धोली मीणा ने इंस्टाग्राम पर बीच पर घूमने, एक्सरसाइज करने, खरीदारी करने और डेली लाइफ के वीडियो अपलोड किया है. ज्यादातर वीडियो में वे दौसा की फेमस पीली लूगड़ी में नजर आ रही हैं. कभी यूरोप की सब्जी मंडी में सब्जी खरीदते तो कभी फेमस राजस्थानी डिश दाल- बाटी की रेसिपी भी शेयर करती हैं. एक यूजर ने इंस्टाग्राम रील्स को देखकर उन्हें लिखा कि काकी कहां पहुंच गई? खेती से जुड़ी वीडियो भी डालती हैं, जिसे लोग बेहद पसंद करते हैं.
आईएफएस हैं धोली मीना के पति
धोली मीणा ने लोकल 18 को बताया कि उसका पीहर जयपुर जिले स्थित जमवारामगढ़ क्षेत्र के थोलाई गांव में है. ससुराल दौसा के पास निमाली गांव में है. 2006 में लोकेश के साथ शादी हुई थी और 2010 में पहली बार पति के साथ गांव से विदेश गई थी. तब लोकेश अफ्रीका के जांबिया स्थित भारतीय उच्चायोग में पोस्टेड थे. यहां साल 2014 तक रहे फिर लोकेश का ट्रांफसर अमेरिका के वाशिंगटन डीसी स्थित भारतीय दूतावास में हो गया. वहां 2014 से 2019 तक रहने के बाद जुलाई 2021 से यूरोप के माल्टा आ गए. तब से लोकेश और धोली माल्टा में हीं हैं.
धोली यूरोप में भारतीय त्योहार भी पारम्परिक रीति-रिवाज से मनाती हैं. सार्वजनिक जगहों पर लोग इनके साथ फोटो भी खिंचवाते हैं. धोली मीणा अपने पति के साथ में विदेश में रहकर भी वह दौसा जिले में जरूरतमंदों की मदद करती हैं. धोली मीना ने कुछ ही दिन पहले 50 देश के प्रतिनिधियों के सामने घूमर नृत्य किया जो सराहनीय रहा. साथ हीं स्टॉल लगाकर दाल बाटी चूरमा का भी विदेशी मेहमानों को स्वाद चखाया.
Tags: Dausa news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 17:04 IST