Business
ब्रांडेड को टक्कर दे रहीं ये इमिटेशनल ज्वेलरी, शादी और फक्शन के लिए रेंट पर अपलब्ध
01
सेलिब्रिटी से प्रेरित ज्वैलरी सेट की मांग बहुत ज़्यादा है. हालांकि, असली ज्वैलरी आम आदमी के बजट में फिट नहीं हो पाती है. इसलिए, आजकल इमिटेशनल ज्वैलरी का ट्रेंड काफी बढ़ गया है. यह ज्वैलरी कांच, प्लास्टिक, सिलिकॉन और ऐक्रेलिक जैसी सामग्रियों से बनाई जाती है.