ब्रांडेड को टक्कर दे रहीं ये इमिटेशनल ज्वेलरी, शादी और फक्शन के लिए रेंट पर अपलब्ध

Last Updated:July 28, 2024, 02:42 IST
इमिटेशनल ज्वैलरी आजकल ट्रेंड में चल रही है. दुकानदार नीतीश बताते हैं कि ये ज्वैलरी कांच, प्लास्टिक, सिलिकॉन और ऐक्रेलिक इत्यादि से मिलकर बनी होती है. लेकिन दिखने में ये सोने,चांदी और हीरे आदि से बनी रियल ज्वैलरी को भी टक्कर देती हैं. बता दें कि इसकी शुरुआत 600 रुपए से होती है.
सेलिब्रिटी से प्रेरित ज्वैलरी सेट की मांग बहुत ज़्यादा है. हालांकि, असली ज्वैलरी आम आदमी के बजट में फिट नहीं हो पाती है. इसलिए, आजकल इमिटेशनल ज्वैलरी का ट्रेंड काफी बढ़ गया है. यह ज्वैलरी कांच, प्लास्टिक, सिलिकॉन और ऐक्रेलिक जैसी सामग्रियों से बनाई जाती है.
राजेंद्र नगर के ज्वेलकार्ट दुकान के दुकानदार नीतीश के अनुसार, यह ज्वैलरी दिखने में असली सोने, चांदी और हीरे की ज्वैलरी को टक्कर देती है. इसकी खास बात यह है कि इसकी शुरुआत महज 600 रुपये से होती है. बता दें कि आजकल शादियों में ज्यादातर लोग सेलिब्रिटी लुक की ज्वैलरी सेट पहनना पसंद कर रहे हैं. दुकानदार मोना की माने तो ज्यादातर ब्राइड कियारा आडवाणी और सोनाक्षी सिन्हा जैसी इमिटेशनल ज्वैलरी लेना पसंद कर रही है.
ज्वेलकार्ट दुकान की दुकानदार मोना बताती हैं कई दुल्हनें कियारा आडवाणी और सोनाक्षी सिन्हा जैसी मशहूर हस्तियों द्वारा पहने जाने वाले नकली गहनों का चयन कर रही हैं. ये सेट न केवल किफ़ायती है, बल्कि इनमें ग्लैमर का भी जबरदस्त तड़का है. यही कारण है कि हाल के दिनों में नकली गहनों के बाज़ार में काफ़ी उछाल आया है. ज़्यादा से ज़्यादा ग्राहक अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी लुक के नकली गहने पहनना चाहते हैं. इस चलन के पीछे की वजह है बिना ज़्यादा पैसे खर्च किए स्टार जैसा महसूस करना.
बता दें कि नकली गहने असली गहनों का किफ़ायती विकल्प देते हैं. जैसे जो ज्वैलरी सेट 2 लाख की है उसी की इमिटेशनल ज्वैलरी सेट आपको मात्र 5 से 6 हजार में मिल जाएगी. इसके अलावा आप चाहे तो ज्वैलरी को रेंट पर भी ले सकते हैं. इससे ये ज़्यादा से ज़्यादा ग्राहकों के लिए सुलभ हो जाते हैं. स्टोर में सेलिब्रिटी लुक से प्रेरित नकली गहनों के सेट की एक विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध है. कियारा आडवाणी के खूबसूरत नेकलेस से लेकर सोनाक्षी सिन्हा के बोल्ड इयररिंग तक इस स्टोर में सब कुछ है.
वहीं, दुकानदार मोना का कहना है कि ग्राहक अलग-अलग स्टाइल और डिज़ाइन के साथ प्रयोग करने के लिए तैयार हैं, जिससे नकली गहने शादियों और पार्टियों जैसे खास मौकों के लिए एक लोकप्रिय विकल्प बन गए हैं. इसके साथ ही मेल ज्वैलरी की भी आकर्षक रेंज यहां उपलब्ध है जिसकी शुरूआत 600 रूपए से होती है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homebusiness
ब्रांडेड को टक्कर दे रहीं ये इमिटेशनल ज्वेलरी, रेंट पर लीजिए पूरा सेट