Truck Theft Gang Caught By The Police – ट्रक चुराने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

चोरी गया ट्रक बरामद

विश्वकर्मा थाना पुलिस ने ट्रक चोर गिरोह का पर्दाफाश कर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पकड़े गए आरोपी ट्रक चुराने के बाद उसे बेचने की बजाय कबाड़ी से कटवाकर खुदबुर्द कर देते थे। गिरोह ट्रांसपोर्ट कंपनियों के बाहर पुराने और कई दिनों से खड़े रहने वाले ट्रक को चुराता और फिर कबाड़ी से कटवाकर उसका सामान खुर्द बुर्द कर देता। गिरोह से चोरी के दो ट्रक में एक ट्रक बरामद किया गया है। डीसीपी ऋचा तोमर ने बताया कि पकड़े गए आरोपी झुंझुनूं के मण्डावा निवासी पवन सिंह, सीकर के दातारामगढ़ हाल विश्वकर्मा रोड नंबर 9 स्थित खोज कंपनी का कर्मचारी गुलाब सिंह, हरमाड़ा के माचड़ा निवासी मुकेश कुमार चौधरी और हरमाड़ा के टोडी मोड़ स्थित राकेश क्रेन के विनोद जाट को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि गिरोह में ट्रक चोरी करने के लिए क्रेन सर्विस और कबाड़ी को भी शामिल कर रखा है।
थानाप्रभारी रमेश सैनी ने बताया कि नरेश झालाना और इन्द्र सिंह ने विश्वकर्मा क्षेत्र से दो ट्रक चोरी होने के अलग-अलग मामले में दर्ज करवाए। तब अलग-अलग जगह लगे 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और तकनीकी आधार पर माचड़ा स्थित कबाड़ी गोदाम से खुर्द बुर्द किए जा रहे ट्रक को बरामद किया और आरोपियों को पकड़ा।
एसीपी राजेन्द्र निर्वाण ने बताया कि आरोपी काफी समय से एक ही स्थन पर खड़े ट्रकों की रैकी करके ट्रांसपोर्ट कंपनी के सामने रात के समय मौका देखकर क्रेन की सहायता से ट्रकों को चोरी कर कबाड़ी की गोदाम में खड़ा कर देते थे और ट्रकों को गैस कटर, गैस सिलेण्डर आदि की मदद से ट्रक बॉडी को काटकर टुकड़े करने के बाद खुर्दबुर्द कर देते थे।