This Indian woman set out for Hajj, will reach Mecca-Medina in 2025 after traveling 7 thousand 500 kilometers.
पाली. मन में कुछ करने का जज्बा हो तो क्या नहीं हो सकता. बस इंसान का इरादा मजबूत होना चाहिए. ऐसा ही जज्बा लेकर निकली हैं महाराष्ट्र की 24 वर्षीय सना अंसारी. सना महाराष्ट्र से मक्का-मदीना की हज यात्रा पर पैदल निकल पड़ी हैं. इस दौरान वह 5 देशों से होते हुए करीब 7500 किलोमीटर का सफर पैदल पूरा करेंगी. यात्रा में सना को करीब एक साल का समय लगेगा. वो अगले साल मई 2025 तक मक्का-मदीना पहुंचेंगी.
सना ने बताया विश्व में अमन-शांति की दुआ लेकर वह मक्का-मदीना जा रही हैं. उनके पति आजित खान भी गाड़ी लेकर सना के साथ चल रहे है. दोनों रविवार को पाली जिले के सांडेराव पहुंचें, जहां स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया. सना के पति आजिम खान ने बताया- 1 मार्च 2024 को उनकी पत्नी सना अंसारी मक्का-मदीना के लिए घरवालों से इजाजत लेकर रवाना हुई. गर्मी ज्यादा है इसलिए वह रोजाना सुबह-शाम 25 से 30 किलोमीटर का सफर तय करती है.
मई 2025 तक पहुंचेंगी मक्का-मदीनारास्ते में हाइवे किनारे जो होटल मिल जाता है, वहां सना रुक जाती हैं. मई 2025 तक मक्का-मदीना पहुंच जाएंगी. उनकी यह यात्रा पाकिस्तान, ईरान, इराक, कुवैत, सऊदी देशों से होकर पूरी होगी. इन देशों से होकर वह मक्का-मदीना पहुंचेगी. पत्नी को कवर करने के लिए पति खुद साथ में गाड़ी लेकर चल रहे है.
पैरो में छाले सना के पैरों में छाले पड़ गए हैं. सुबह 4 से 7 बजे तक और शाम ढलने के बाद रात 11 बजे तो कभी-कभी 12 बजे तक पैदल चलती हैं. फिर हाइवे किनारे किसी होटल में रात बिता देते हैं. सना के आने की खबर मिलते ही उस इलाके के लोग हाईवे पर ही उनसे मिलने पहुंच जाते हैं. साथ ही दुआ करते हैं कि उसे सफर में किसी तरह की परेशानी न आए. 91 दिन की यात्रा के बाद आज वह पाली जिले के सांडेराव पहुंची. जहां उनका इस्तकबाल किया गया.
कुछ अलग करने की चाहसना को कुछ अलग करने का जज्बा था. वह बताती हैं उनकी शादी करीब तीन साल पहले आजिम खान से हुई. वह मुंबई के पालघर में रहती हैं. पीटी ऊषा, कल्पना चावला उसकी रोल मॉडल हैं. वह शुरू से ही चाहती थी कि कुछ ऐसा करें, जिससे उसकी अलग पहचान बने. फिर एक दिन केरल के एक व्यक्ति की यात्रा के बारे में टीवी पर देखा तो उसके दिल में भी ख्याल आया कि वह मक्का-मदीना के लिए पैदल यात्रा पर जाएगी.
पत्नी की जिद के सामने झुके पतिसना ने पति को अपने दिल की बात बताई. लेकिन तेज गर्मी और सड़क हादसों का हवाला देते हुए उन्होंने पहले इनकार कर दिया. हालांकि फिर उन्हें मना लिया. उनके मानने पर दोनों ने मिलकर परिवार को मनाया और फिर मक्का-मदीना के सफर के लिए घर से निकल पड़े. .1-लगाती है, अब तक लगा चुकी 22 हजार पेड़
Tags: Haj Yatri, Local18, Pali news
FIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 13:30 IST