कमाल है खरपतवार हटाने का यह देसी तरीका, मिट्टी और पौधों को नुकसान पहुंचाए बिना गार्डन रहेंगे साफ – Rajasthan News

Last Updated:October 20, 2025, 07:30 IST
Weed Removal Tips: घर के बाहर उगने वाले खरपतवार न केवल सौंदर्य बिगाड़ते हैं बल्कि मिट्टी की उपजाऊ शक्ति भी कम कर देते हैं. बाजार के रासायनिक स्प्रे की बजाय घरेलू नुस्खे जैसे छाछ, नींबू व सिरके का रस और रसोई की राख उपयोगी और सुरक्षित विकल्प हैं. ये उपाय खरपतवार की जड़ों को सड़ाकर मिट्टी को नुकसान पहुंचाए बिना उन्हें खत्म करते हैं. नियमित उपयोग से खरपतवार पूरी तरह हट जाता है और मिट्टी स्वस्थ रहती है.
घर के बाहर या आंगन में उगने वाले खरपतवार यानी घास-पौधे न केवल घर की सुंदरता बिगाड़ते हैं, बल्कि मिट्टी की उपजाऊ शक्ति भी कम कर देते हैं. कई बार ये इतनी तेजी से बढ़ते हैं कि रोज सफाई करने के बाद भी दोबारा निकल आते हैं. अगर आप भी इस झंझट से परेशान हैं, तो चिंता की बात नहीं. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसा देसी नुस्खा जो बिना किसी जहरीले केमिकल के इन खरपतवारों को हमेशा के लिए खत्म कर देगा.
अक्सर लोग खरपतवार को हटाने के लिए बाजार में मिलने वाले रासायनिक स्प्रे या कीटनाशक का उपयोग करते हैं. लेकिन ये केमिकल मिट्टी की सेहत को नुकसान पहुंचाते हैं और आस-पास के पौधों पर भी बुरा असर डालते हैं. इसके मुकाबले देसी तरीके न सिर्फ सुरक्षित हैं, बल्कि लंबे समय तक असर दिखाते हैं. खास बात यह है कि इन नुस्खों में वे चीज़ें इस्तेमाल होती हैं जो आपके घर की रसोई में आसानी से मिल जाती है.
सबसे प्रभावी तरीका है छाछ का उपयोग, इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड खरपतवार की जड़ों को सड़ा देता है. बस थोड़ा-सा छाछ सीधे खरपतवार की जड़ों पर डालें और दो दिन तक धूप में छोड़ दें. धीरे-धीरे घास मुरझाने लगेगी और कुछ ही दिनों में पूरी तरह सूख जाएगी. मिट्टी को कोई नुकसान नहीं होगा, बल्कि वह और भी मुलायम बनेगी.
दूसरा देसी उपाय है नींबू या सिरके का तेजाब. इसमें मौजूद प्राकृतिक एसिड खरपतवार की कोशिकाओं को नष्ट कर देता है. इसके लिए आधा कप सिरका या नींबू का रस लेकर उसमें थोड़ा नमक मिलाएं और खरपतवार पर डाल दें. ध्यान रखें कि यह मिश्रण सिर्फ खरपतवार पर ही गिरे, अन्य पौधों पर नहीं, वरना वे भी सूख सकते हैं.
तीसरा असरदार नुस्खा है कली यानी रसोई की राख या सोडा मिश्रण. अगर आप लकड़ी या उपलों से चूल्हा जलाते हैं, तो उसकी राख को बेकार न समझें. इसे खरपतवार की जड़ों पर छिड़क दें. राख मिट्टी की नमी को सोख लेती है और खरपतवार के बढ़ने की क्षमता को खत्म कर देती है. अगर आप चाहें तो इसमें थोड़ा बेकिंग सोडा मिलाकर और भी प्रभावी बना सकते हैं.
इन देसी नुस्खों को अपनाते समय ध्यान दें कि खरपतवार हटाने के बाद उस जगह को अच्छी तरह से साफ करें और हल्की धूप लगने दें. इससे जड़ों में मौजूद नमी खत्म होगी और नए खरपतवार के बीज पनप नहीं पाएंगे. इसके अलावा उस जगह पर थोड़ी बालू या सूखी मिट्टी डाल दें . यह दोबारा खरपतवार उगने से रोकती है.
ऐसे में आप घर या फार्म हाउस में उगे आवश्यक खरपतवार को छाछ, सिरका और राख जैसे देसी उपाय से आसानी से छुटकारा पाने का सबसे सस्ता, सुरक्षित और असरदार तरीका है. ये न केवल मिट्टी की सेहत को बनाए रखते हैं, बल्कि आपके आस-पास के वातावरण को भी रासायनिक प्रदूषण से बचाते हैं. बस इन घरेलू उपायों को नियमित रूप से अपनाइए. कुछ दिन में आपके घर से आवश्यक खरपतवार पूरी तरीके से दूर हो जाएंगे.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 20, 2025, 07:30 IST
homelifestyle
बिना केमिकल के खरपतवार खत्म करें, मिट्टी और पौधों की सेहत भी रहेंगे सुरक्षित