Sports

इस IPL खिलाड़ी को मिल रही धमकियां, बाराबंकी पुलिस से मांगी मदद, दर्ज हुई FIR

Last Updated:November 09, 2025, 20:45 IST

Vipraj Nigam News: भारतीय क्रिकेटर और दिल्ली कैपिटल्स के युवा ऑलराउंडर विपराज निगम को फोन पर धमकियां और ब्लैकमेलिंग की कोशिश का मामला सामने आया है. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी निवासी विपराज निगम ने कोतवाली नगर थाने में FIR दर्ज कराई है. शिकायत में उन्होंने बताया कि एक युवती द्वारा उन्हें इंटरनेट कॉल्स के ज़रिए अनुचित मांगें और इनकार करने पर सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी दी गई.इस IPL खिलाड़ी को मिल रही धमकियां, बाराबंकी पुलिस से मांगी मदद, दर्ज हुई FIR

बाराबंकी: क्रिकेटर और आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर विपराज निगम (Vipraj Nigam) को लेकर बड़ी खबर सामने आई हैं. जी हां… क्रिकेर विपराज निगम को फोन पर धमकियां और ब्लैकमेलिंग का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले में विपराज निगम ने कोतवाली नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. यह एफआईआर बदनाम करने की कोशिश और पैसे की मांग को लेकर कराई गई है.

जानकारी के मुताबिक, कुछ अज्ञात लोग विपराज निगम और उनके परिवार को फोन पर बदनाम करने और पैसे की मांग कर रहे हैं. यह कॉल इंटरनेट नंबरों से आ रही हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और तकनीकी टीम भी सक्रिय हो गई है. विपराज निगम ने तहरीर में बताया कि एक युवती द्वारा उन्हें लगातार धमकी दी जा रही थी. कॉल और मैसेज के जरिए अनुचित मांगें की जा रही थीं और मना करने पर सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी दी गई.

विपराज निगम कौन हैं?सिर्फ 20 साल की उम्र में विपराज निगम ने अपने खेल से पूरे देश में पहचान बनाई है. वे उत्तर प्रदेश से आने वाले लेग स्पिनिंग ऑलराउंडर हैं. 2024-25 के आईपीएल सत्र में उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान खींचा था. आईपीएल से पहले विपराज ने UPT20 लीग में अपनी गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी से धमाल मचाया था.

इसके बाद उन्हें फर्स्ट क्लास कैप मिली और उन्होंने रणजी ट्रॉफी में बंगाल के खिलाफ डेब्यू किया. उस मैच में उन्होंने कप्तान अनुस्तुप मजूमदार, रिद्धिमान साहा और सुदीप घरामी जैसे दिग्गज बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजा था. इतना ही नहीं, आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने विपराज निगम को 50 लाख रुपये में खरीदा था.

UPT20 में उन्होंने यूपी फाल्कन्स की ओर से 12 मैचों में 20 विकेट झटके थे और 7.45 की इकॉनमी बनाए रखी थी. विपराज ने अब तक तीन प्रथम श्रेणी मैच, पांच लिस्ट-ए और सात टी-20 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है.

Rahul Goel

मैं राहुल गोयल न्यूज़ 18 हिंदी में हाइपरलोकल (यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश) के लिए काम कर रहा हूं. मुझे हिंदी मीडिया में 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. मैंने प्रिंट में रिपोर्टिंग से लेकर डिजिटल मीड…और पढ़ें

मैं राहुल गोयल न्यूज़ 18 हिंदी में हाइपरलोकल (यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश) के लिए काम कर रहा हूं. मुझे हिंदी मीडिया में 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. मैंने प्रिंट में रिपोर्टिंग से लेकर डिजिटल मीड… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :

Lucknow,Uttar Pradesh

First Published :

November 09, 2025, 20:40 IST

homeuttar-pradesh

इस IPL खिलाड़ी को मिल रही धमकियां, बाराबंकी पुलिस से मांगी मदद, दर्ज हुई FIR

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj