Rajasthan
रेगिस्तान में उगने वाला यह झाड़ीदार घास है औषधीय गुणों से भरपूर, जानें फायदे
खींप जंगली झाड़ी फली की शानदार सब्जी बनाई जाती है. इतना ही नहीं, इसकी टहनियों से घरों की बड़ी ही शानदार छप्पर बनाई जाती है. पशु के बाड़े के लिए इसकी झाड़ू भी बनाई जाती है. यह झाड़ी भारत में रेगिस्तानी इलाकों बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर में मिलती है.