This is a government school, not a train, got the name as per its look, Education Express
दर्शन शर्मा/सिरोही. आज हम आपको ले चलेंगे एजुकेशन एक्सप्रेस का सफर करवाने के लिए. ये दिखने में तो किसी ट्रेन या रेलवे स्टेशन जैसी जगह है, लेकिन वास्तव में ये एक सरकारी स्कूल है. इस जगह को देखकर एक बार तो आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि ये कोई स्कूल है या ट्रेन. सरकारी स्कूल के ट्रेन जैसे लुक के मुताबिक ही इसे एजुकेशन एक्सप्रेस कहा गया है. हम बात कर रहे हैं सिरोही जिले के पिंडवाड़ा तहसील के जूना सानवाड़ा गांव के सरकारी स्कूल की. स्कूल को रंग करवाकर ट्रेन के डिब्बे, डबल डेकर ट्रेन, बुकिंग खिड़कियां व रेल इंजन का रूप दिया गया है. इस नए लुक को स्कूल के छात्र भी बहुत पसंद कर रहे हैं.
वहीं, क्षेत्र के अभिभावक व ग्रामीण भी स्कूल की इस पहल की तारीफ कर रहे हैं. स्कूल में प्रवेश करते ही ऐसा लगता है जैसे किसी रेलवे स्टेशन पर आ गए हो. स्कूल भवन को बाहर से रेलवे स्टेशन जैसा ही लुक दिया गया है. ये कार्य भामाशाहों की मदद से करवाया गया है. पूर्व में स्कूल में 84 विद्यार्थियों का नामांकन हुआ करता था, जो अब 122 छात्रों तक पहुंच गया है. स्कूल में 7 शिक्षकों का स्टाफ है इसमें तीन शिक्षिकाएं व चार शिक्षक शामिल है.
यह भी पढ़ें- गर्मी में जरूर खाएं ये 3 सब्जियां, शरीर के लिए हैं अमृत…शुगर, बीपी, पाचन में रामबाण
छात्रों को लगता है कि ट्रेन में कर रहे हैं सफरगुलाबी कलर और पेंटिंग के साथ स्कूल को हेरिटेज लुक दिया गया है. स्कूल के कमरों को देखकर ऐसा लगता है कि छात्र ट्रेन के डिब्बों में ही बैठे हैं और ट्रेन किसी स्टेशन पर खड़ी है. बच्चों को भी स्कूल के इस लुक की वजह से ऐसा लगता है मानो किसी ट्रेन में सफर करने के दौरान पढ़ाई कर रहे हैं.
बच्चों का स्कूल से हो जुड़ावस्कूल की शिक्षिका सुनिता कंसारा ने बताया कि छात्रों का स्कूल में मन लगा रहे हैं, इसलिए ये पहल की गई थी. भामाशाहों के सहयोग से स्कूल को ट्रेन जैसा लुक दिया गया. स्कूल को एजुकेशन एक्सप्रेस का नाम दिया गया है, ताकि बच्चे भी रुचि लेकर स्कूल आये और पढ़ाई करें.
Tags: Education news, Local18, Rajasthan news, Sirohi news
FIRST PUBLISHED : May 16, 2024, 20:55 IST