औषधीय गुणों की खान है यह रेगिस्तानी फूल, शुगर, बीपी और लीवर की बीमारी के लिए है असरदार दवा

Last Updated:April 05, 2025, 21:27 IST
Rohida Flower Health Benefits: रोहिड़ा के फूल को ‘मरू शोभा’ और ‘रेगिस्तान का सागवान’ भी कहा जाता है. यह औषधीय गुणों से भरपुर है. रोहिडा के फूल शरीर से विषैले तत्वों को बाहर निकालने में सहायक है. इससे त्वचा रोगो…और पढ़ेंX
title=कई रोगों की दवा है रोहिड़ा के फूल
/>
कई रोगों की दवा है रोहिड़ा के फूल
हाइलाइट्स
रोहिड़ा के फूल लीवर को स्वस्थ रखते हैं.यह फूल शुगर और बीपी में असरदार हैं.त्वचा रोगों और विषैले तत्वों में राहत मिलती है.
जयपुर. जहां गर्मी में अन्य फल और फूल मुरझाने लगते हैं. वहीं, रोहिड़ा के फूल इन दिनों खेत-खलियान में खिल रहे हैं. इसके फूल, पत्ते, फलियां व छाल काम आती है. जिससे इस पेड़ को तैयार करने में खर्चा बहुत कम एवं आमदनी अधिक और लंबे समय तक होती है. यह पेड़ कम बरसात वाले क्षेत्रों में भी अपना अस्तित्व बनाए रखता है. आपको बता दें कि रोहिड़ा के फूल को 1983 में राजस्थान का पुष्प घोषित किया गया था. इसे ‘मरू शोभा’ व ‘रेगिस्तान का सागवान’ भी कहते हैं. इसके लिए राजस्थान की जलवायु सबसे ज्यादा उपयुक्त रहती है.
कई रोगों में अचूक दवा का करता है काम
आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. नरेंद्र कुमार ने बताया कि रोहिड़ा पेड़ के फूल, तना, छाल काम आता है. यह लीवर, हार्ट, उदर रोगों में यह कारगर दवा है. इसके अलावा इसके फूलों से रोहितकारिष्ट, कुमार्यासव, कालमेघासव आदि दवा बनती है, जो लीवर संबंधी रोग, मोटापा, दमा, शुगर, बीपी सहित अन्य रोगों के इलाज में काम आता है. वहीं, यह कफ नाशक है. आयुर्वेदिक औषधि निर्माण से जुड़े लोगों का कहना है कि रोहिडा के पुष्प औषधि बनाने के काम आता है. इसको किसान किलो के हिसाब से बेचते हैं. मांग के अनुसार इनका भाव रहता है. फरवरी से रोहिड़ा के पुष्प लगना शुरू हो जाता है, जो अप्रैल तक लगता है. समय के अनुसार यह पुष्प अलग-अलग रंग के होते हैं. इसे मरुस्थल के सागवान के नाम से जानते हैं.
विषैले तत्वों को शरीर निकाल देता है बाहर
आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. नरेंद्र कुमार ने बताया कि रोहिडा के फूल शरीर से विषैले तत्वों को बाहर निकालने में सहायक होते हैं, जिससे त्वचा रोगों और फोड़े-फुंसी जैसी समस्याओं में राहत मिलती है. यह फूल लीवर को स्वस्थ रखने और उसके कार्य को बेहतर बनाने में मदद करते हैं. आयुर्वेद में इसे हेपेटो-प्रोटेक्टिव माना जाता है. इसके अलावा फूलों का पेस्ट बनाकर त्वचा पर लगाने से खुजली, एलर्जी और चर्मरोगों में आराम मिलता है. वहीं, इसके फूलों में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाते हैं और शरीर को रोगों से लड़ने में सहायता करते हैं.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 05, 2025, 21:27 IST
homelifestyle
औषधीय गुणों की खान है यह रेगिस्तान सागवान, इन बीमारियों के लिए है असरदार दवा
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.