‘यह हमेशा से उनका प्यार…’, Chhaava की सक्सेस के बीच किसने उतारी विक्की कौशल की नजर? दिल छू लेगा वीडियो

Last Updated:February 21, 2025, 20:06 IST
Vicky Kaushal Video: विक्की कौशल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘छावा’ की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें हाउस हेल्प आशा ताई उनकी नजर उतारती हुई दिख …और पढ़ें
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विक्की कौशल का वीडियो.
हाइलाइट्स
‘छावा’ ने 7 दिनों में कमाए 200 करोड़ रुपये.विक्की कौशल ने शेयर किया वीडियो.वीडियो ने जीत लिया अपने फैंस का दिल.
नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही है. सिर्फ 7 दिनों ही फिल्म का कलेक्शन 200 करोड़ के पार चला गया. विक्की कौशल अपनी फिल्म की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो पोस्ट किया है, जिस पर लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं. वीडियो में विक्की कौशल अपनी हाउस हेल्प आशा ताई के साथ नजर आ रहे हैं.
विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें हाउस हेल्प आशा ताई एक्टर की नजर उतारती हुई दिख रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि विक्की कौशल घर के गेट पर खड़े हैं और हाउस हेल्प आशा ताई पूरे रीति-रिवाज के साथ विक्की कौशल की नजर उतार रही हैं. विक्की कौशल ने वीडियो शेयर करते हुए बताया कि यह आशा ताई का प्यार जताने का तरीका है.