ये है अजब-गजब बच्चा, गाड़ी की तरह चलता है पेट्रोल से, तेल खत्म होते ही हो जाता है बंद!

Last Updated:March 01, 2025, 11:46 IST
अलवर सिटी से एक अजीबोगरीब खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यहां एक ऐसा बच्चा चर्चा में है, जो बिना पेट्रोल सूंघे एक मिनट भी नहीं रह पाता है.
दिनभर नाक से सटा कर रखता है पेट्रोल की बोतल (इमेज- फाइल फोटो)
आपने कई तरह के नशे के बारे में सुना होगा. कोई शराब पीकर नशा करता है तो कोई सिगरेट के धुंए में नशा ढूंढता है. कई लोग सस्ते तरीकों पर भी निर्भर करते हैं. सड़कों पर कई भीख मांगने वाले बच्चों को डेन्ड्राइट का नशा करते भी देखा जाता है. डेन्ड्राइट सूंघ कर बच्चे नशे में सड़क किनारे पड़े रहते हैं. अब अलवर में एक ऐसे बच्चे की खबर सामने आई है, जिसे पेट्रोल का नशा चढ़ जाता है.
अलवर जिले के महुआ गांव, जो स्टेट हाईवे के पास स्थित है, वहां रहने वाला एक विचित्र बच्चा चर्चा में है. बताया जा रहा है कि ये बच्चा पेट्रोल सूंघने का आदि है. बिना पेट्रोल सूंघे उसका गुजारा नहीं होता. दिनभर बच्चा अपने नाक से पेट्रोल का बोतल सटाकर रखता है. अगर बोतल ना सूंघे तो वो बेहोश होने लगता है. आसपास के लोगों का कहना है कि ये बच्चा पेट्रोल से चलता है.
पेट्रोल पंप के पास है घरबच्चे की मां के मुताबिक, उसकी उम्र चौदह वर्ष है. पहले बच्चा ठीक था. वो दूसरे बच्चों के साथ खेलता था. लेकिन इसके बाद परिवार हाईवे के पास शिफ्ट हो गया. यहां घर के पास ही पेट्रोल पंप था, जिसपर दिनभर बच्चा खड़ा रहता था. वहां तेल की खुशबू से बच्चा उसके नशे का आदि हो गया. अब तो आलम ऐसा है कि वो दिनभर अपने नाक के पास पेट्रोल की बोतल सटा कर रखता है.