Rajasthan Election: ससुर-दामाद दोनों बने विधायक, एक ने बीजेपी तो एक ने कांग्रेस से मारी बाजी

मनीष पुरी/भरतपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के चौंकाने वाले परिणाम सामने आने के बाद एक बार फिर देखी मोदी लहर. इस लहर में ससुर और दामाद भी विधायक बने, दामाद बीजेपी से तो ससुर कांग्रेस से विधायक बनें.
भरतपुर जिले की डीग कुम्हेर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी शैलेश सिंह 7895 वोटों से चुनाव जीते, उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के उम्मीदवार विश्वेंद्र सिंह को हराया, शैलेश सिंह पिछले चुनाव में 8822 वोटो से विश्वेंद्र सिंह के सामने चुनाव हार गए थे लेकिन उन्होंने इस बार अपने क्षेत्र में पकड़ मजबूत करी और चुनाव जीत गए, साथी शैलेश सिंह के ससुर विद्याधक चौधरी भी जयपुर फुलेरा विधानसभा से चुनाव जीते जो कांग्रेस पार्टी द्वारा उम्मीदवार बनाए गए थे.
दोनों ही परिवारों में खुशी का माहौल
चुनाव जीतने के बाद दोनों ही परिवारों में खुशी का माहौल देखने को मिला. दोनों प्रत्याशियों का घरों बम पटाखे फूट और मिठाइयां बांटी गई डॉक्टर शैलेश सिंह ने बताया कि उनका और उनके ससुर का लंबा राजनीतिक करियर रहा है ऐसे में इस बार दोनों ने ही अपनी अपनी दावेदारी ठोकी और दोनों ही पार्टियों से ससुर और दामाद विधायक चुने गए. ससुर और दामाद के घर पर चारों तरफ खुशियां देखने को मिली सबसे बड़ी बात यह है कि ससुर और दामाद दोनों ही राष्ट्रीय की बड़ी पार्टियों से विधायक चुने गए हैं. लगातार दोनों ही 5 साल से संघर्ष कर रहे थे और उसका परिणाम यह हुआ कि दोनों के ही संघर्ष पर जनता ने मोहर लगाई और ससुर और दामाद को चुनकर लोकतंत्र के मंदिर में अपनी आवाज उठाने के लिए भेजा.
.
Tags: 5 State Assembly Elections in 2023, Bharatpur News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 3, 2023, 22:38 IST