Assembly में ऐसे पहुंचे BJP Mla जितेन्द्र गोठवाल : कुर्ते पर लिखा-हिंदू हिंसक नहीं होता, राहुल गांधी माफी मांगे

निराला समाज टीम जयपुर।

संसद में राहुल गांधी द्वारा हिंदू को लेकर दिए गए बयान की गूंज आज विधानसभा में भी देखने को मिली। खंडार से बीजेपी विधायक जितेन्द्र गोठवाल आज स्लोगन लिखा कुर्ता पहनकर विधानसभा पहुंचे। विधायक गोठवाल के कुर्ते पर लिखा था- हिंदू हिंसक नहीं होता, राहुल गांधी माफी मांगे।
उन्होने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा के अंदर जिस तरह का वक्तव्य दिया कि हिंदू हिंसक है। उनकी आंख खोलने के लिए, कांग्रेस नेताओं की आंख खोलने के लिए इस स्लोगन लिखा कुर्ता पहनकर आया हूं।
हिंदू सर्वे भवन्तु सुखिन का संदेश देने वाला
विधायक जितेन्द्र गोठवाल ने कहा कि हिंदू कभी भी हिंसक नहीं रहा। हिंदू धर्म हमेशा सर्वे भवन्तु सुखिन का संदेश देने वाला धर्म रहा है। हिंदू हमेशा दुखियों को सहारा देने वाला धर्म हैं। हिंदू देश हित के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाला धर्म है, लेकिन हिंदू धर्म के लिए राहुल गांधी ने जिस तरह के शब्दों का प्रयोग किया हैं। मैं अपने माध्यम से संदेश देने आया हूं कि उन्हें देश के हिंदू समाज से माफी मांगनी चाहिए।