किम जोंग ने बेटी जू एई के साथ ऐसे मनाया नया साल, शी जिनपिंग ने भेजा न्यू ईयर ग्रीटिंग मगर…

हाइलाइट्स
बेटी के साथ नए साल का जश्न मनाते दिखे किम जोंगकिम को चीनी राष्ट्रपति से न्यू ईयर विशेज भी मिलींकिम ने पलटकर क्या शुभकामना दीं या नहीं, स्टेट एजेंसी इस पर चुप रही
Kim Jong Un News: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन का नया साल सेलिब्रेशन कैसा रहा होगा? दरअसल सख्त नियम कानूनों के लिए कुख्यात नॉर्थ कोरिया के शासक किम जोंग ने इस साल प्योंगयांग में अपनी बेटी के साथ कार्यक्रमों में शिरकत करके नया साल मनाया. उन नए साल पर अपने बेटी के साथ आतिशबाजी और आइस डांस का आनंद उठाते नजर आए. किम को चीनी प्रेजिडेंट शी जिनपिंग ने खास न्यू ईयर कार्ड भी भेजा.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, किम जोंग की बेटी जू एई ने पटाखेबाजी और बर्फ पर डांस का खूब आनंद लिया. नॉर्थ कोरिया के स्टेट मीडिया केसीएनए के हवाले से ये बताया गया और ऐसी तस्वीरें शेयर की गईं. उत्तर कोरिया के कई वरिष्ठ अधिकारी भी इस कार्यक्रम को देखने में उनके साथ शामिल हुए थे. हालांकि अपने देशवासियों के लिए किम ने किसी तरह का भाषण दिया हो, पता नहीं चल सका.
शी जिनपिंग की विशेज पर जोंग ने कहा क्या…
किम को चीनी राष्ट्रपति किम जोंग के अलावा कई राष्ट्राध्यक्षों से नए साल के कार्ड मिले, हालांकि इस सूचना में शी जिनपिंग का नाम सीधे तौर पर नहीं लिया गया. यह भी नहीं स्पष्ट हुआ कि क्या किम ने शी को शुभकामनाएं भेजीं. यहां इस बात पर गौर किया जा सकता है कि पिछले दिनों रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ किम की गरमाहट भरी बातचीत रही. केसीएनए ने कहा था कि किम ने पुतिन को लिखे पत्र में रूस के साथ देश की व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की बात कही थी.
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 13:43 IST