ऐसे काम करती है लुटेरी दुल्हन गैंग, पहले फंसाते हैं मुर्गा, शादी के लिए उतावले अधेड़ होते हैं पहला निशाना

जोड़ियां ऊपर से बनकर आती है. भगवान आसमान में ही जोड़ियां बना देता है. धरती पर आकर सिर्फ लोग एक-दूसरे से मिलते हैं और फिर शादियां हो जाती है. ये शादियां सात जन्मों का मेल होती है. लेकिन अब ऐसा नहीं होता. अब ऐसे कई गिरोह एक्टिव हो गए हैं जो एक ही लड़की की कई लड़कों से शादियां करवाते हैं. इसके बाद दुल्हन मौका मिलते ही दूल्हे को छोड़ सारा नकद और गहने लेकर फरार हो जाती है. इसके बाद फिर से किसी कुंवारे को पकड़ा जाता है और उसके साथ भी यही खेल खेला जाता है.
राजसमंद के कांकरोली थाना पुलिस ने दो युवकों को करीब सवा दो लाख रुपए के साथ पकड़ा. दोनों नाकाबंदी के दौरान पकड़े गए. पुलिस ने जब इतने कैश के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि उन्होंने ये पैसे कुछ कुंवारे लड़कों से शादी करवाने का वादा करके ऐंठे हैं. इसके बाद तो जो कहानी उन्होंने सुनाई, उसने सबको हैरान कर दिया.
उम्रदराज लड़के बनते हैं निशानाकांकरोली थाना पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गैंग के दो सदस्यों को अरेस्ट किया. ये दोनों कुछ युवकों से कैश ठगकर पुलिस के हत्थे चढ़ गए. दोनों को पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान अरेस्ट किया. जांच के दौरान उनके पास से सवा दो लाख रुपए मिले. दोनों की पहचान दूदू के मोजाद रोड निवासी राकेश साहू और यूपी के रापटगंज करारी निवासी सोनू के रूप में हुई. उन्होंने बताया कि उनके पास मौजूद कैश रामसागड़ा डूंगरपुर के एक व्यक्ति द्वारा मिले हैं. शख्स की शादी का वादा कर ये पैसे लिए गए थे.
ऐसे फंसाते थे मुर्गाचंगुल में आए दोनों सदस्यों ने बताया कि वो ऐसे लोगों की तलाश करते हैं, जिनकी शादी नहीं हो पा रही है. उम्रदराज कुंवारे उनका पहला निशाना रहते हैं. शादी का वादा कर उनसे मोटी रकम ऐंठी जाती है. इसके बाद गिरोह की ही लड़कियों से शादी करवाई जाती है. ये लड़की एक दो दिन में मौका देखकर सारे जेवर और कैश लेकर फरार हो जाती है. पुलिस के हत्थे ना चढ़े इसके लिए गिरोह के सदस्य अलग-अलग भागते हैं. कुछ दिनों के बाद फिर से एक होकर दूसरा शिकार ढूंढते हैं.
FIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 15:14 IST