कंगना के चुनाव जीतते ही दुश्मन बने दोस्त! फिल्ममेकर ने थप्पड़ कांड पर किया रिएक्ट, बोले- ‘मैं सपोर्ट…’

नई दिल्ली. बॉलीवुड की क्वीन रहीं कंगना रनौत ने राजनीति में उतरते ही अपना परचम लहरा दिया. वह हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर राजनीति में पूरी तरह सक्रिय हो गई हैं. एक्ट्रेस के चुनाव जीतने के बाद पिछले हफ्ते उनके साथ एक बड़ा हादसा हुआ था. एक्ट्रेस को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक महिला CISF गार्ड ने थप्पड़ जड़ दिया था, जिसके बाद बॉलीवुड के कई सितारों ने सामने आकर कंगना का समर्थन करते हुए इस हादसे की कड़ी निंदा की थी. अब इस लिस्ट में बॉलीवुड के एक ऐसे फिल्ममेकर का नाम जुड़ गया है जिसके साथ कंगना रनौत का अक्सर छत्तीस का आंकड़ा रहा है.
अबतक आपने अंदाजा लगा लिया होगा कि ये फिल्ममेकर और कोई नहीं बल्कि करण जौहर हैं. हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किल’ के प्रमोशन के दौरान करण जौहर ने कंगना थप्पड़ कांड पर अपना रिएक्शन दिया. फिल्ममेकर ने कहा कि वह किसी भी तरह की हिंसा का बिलकुल भी सपोर्ट नहीं करते हैं.