ये प्यार है जनाब…बाप को भी नहीं बख्श्ता है, BJP नेता की बेटी ने प्रेमी संग मिलकर रची पिता के मर्डर की साजिश

Last Updated:March 29, 2025, 16:16 IST
Dungarpur News : डूंगरपुर में एक बेटी ने अपने प्रेमी और भाई के साथ मिलकर अपने ही पिता बीजेपी नेता रामजी पटेल की हत्या की साजिश रच डाली. उसने सुपारी देकर पिता को मरवाना चाहा लेकिन वह बच गया. पुलिस ने इस मामले मे…और पढ़ें
पुलिस की गिरफ्त में साजिशकर्ता आरोपी बेटी, उसका प्रेमी, भाई और हमलावर.
हाइलाइट्स
बीजेपी नेता की बेटी ने पिता की हत्या की साजिश रची.पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया.साजिश में बेटी, प्रेमी और भाई शामिल थे.
डूंगरपुर. ये प्यार भी अजीब चीज है जनाब. यह अपने आगे किसी का कोई मोल नहीं जानता. फिर चाहे वह अपने हों या फिर पराये. प्रेमी अपनी राह के बीच में आने वाले हर रोड़े को हटा देना चाहते हैं. कुछ ऐसा ही मामला डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना में सामने आया है. यहां एक बेटी ने अपने प्रेमी और भाई के साथ मिलकर अपने की पिता की हत्या की साजिश रच डाली. पिता को मौत के घाट उतारने के लिए उसने बदमाशों को दो लाख रुपये की सुपारी तक दे डाली. लेकिन पिता बच गए और बेटी तथा बेटा फंस गए.
पुलिस के अनुसार बीती 22 मार्च को देवला के पास पूंजपुर भाजपा मंडल के अध्यक्ष रामजी पटेल पर जानलेवा हमला किया गया था. इस हमले में भाजपा मंडल अध्यक्ष की जान को बच गई लेकिन वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उसके बाद उन्होंने इस मामले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ दोवड़ा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू की. पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ी तो वह सन्न रह गई.
पारिवारिक कलह के चलते उतारना चाहती थी पिता को मौत के घाटपुलिस के मुताबिक भाजपा के मंडल अध्यक्ष पर यह जानलेवा हमला उसकी बेटी अंजली (20) ने अपने प्रेमी शिवम पाटीदार (20) और भाई हितेश (18) के साथ साजिश रचकर करवाया था. पारिवारिक कलह के चलते अंजलि अपने पिता को मौत के घाट उतारना चाहती थी. इसके लिए उसने प्रेमी और भाई के साथ मिलकर यह साजिश रची. उसने पिता को मौत के घाट उतारने के लिए प्रोफेशनल किलर्स को दो लाख रुपये की सुपारी दे डाली.
साजिश के खुलासे के बाद पीड़ित और उसका परिवार रह गया सन्नसाजिश के अनुसार हमलावरों ने मंडल अध्यक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया. लेकिन उनकी किस्मत ठीक थी लिहाजा वो बच गए. वहीं से बीजेपी नेता के बेटी अपसेट रहने लग गई. इससे पुलिस को उस पर शक हो गया. पुलिस ने तत्परता बरतते हुए आखिरकार महज एक सप्ताह के भीतर आरोपियों पर शिकंजा कस दिया. पुलिस ने इस मामले में पीड़ित की बेटी, उसके प्रेमी और बेटे सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनसे वारदात में काम ली गई बोलेरो जीप और एक स्कूटी भी जब्त की है. मामले का खुलासा होने के बाद पीड़ित मंडल अध्यक्ष और उनका पूरा परिवार सन्न रह गया. बहरहाल पुलिस आरोपियों से और पूछताछ करने में जुटी है.
Location :
Dungarpur,Dungarpur,Rajasthan
First Published :
March 29, 2025, 16:16 IST
homecrime
ये प्यार का चक्कर है जनाब…बाप को भी नहीं बख्श्ता है, यकीन ना हो तो पढ़ें खबर