ये है पहली क्लास में पढ़ने वाली 7 साल की छोटी किशोरी, हजारों भक्तों को सुनाएगी नानी बाई का मायरा

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 07, 2025, 13:30 IST
छोटी किशोरी अभी मात्र 7 साल की है और इंग्लिश मीडियम स्कूल में पहली क्लास के अंदर पढ़ती है. कृष्णा किशोरी ने बताया कि उनके बाबा बनवारी लाल व्यास बहुत अच्छे कथा वाचक थे. वे मायरा वाचन के लिए बड़े-बड़े प्रोग्रामों…और पढ़ेंX
छोटी किशोरी सुनाएगी नानी बाई का मायरा
हाइलाइट्स
सीकर में 8 फरवरी से 25वां रजत महोत्सव शुरू होगा.7 साल की कृष्णा किशोरी व्यास ‘नानी बाई का मायरा’ कथा सुनाएगी.कृष्णा किशोरी सबसे छोटी ‘नानी बाई का मायरा’ कथा वाचक है.
सीकर:- जिले के नागेश्वर महादेव गणेश मंदिर में 8 फरवरी से 25वां रजत महोत्सव शुरू होगा. यह महोत्सव 10 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान 7 साल की कृष्णा किशोरी व्यास ‘नानी बाई का मायरा’ कथा सुनाएगी. यह कार्यक्रम महात्मा ज्योतिबा फुले सर्किल स्थित पीपली चौराहा सीएम गार्डन सीकर में मनाया जाएगा. आपको बता दें कि कृष्णा किशोरी व्यास नानी बाई का मायरा कथा सुनाने वाली सबसे छोटी कथा वाचक है.
बाबा से मायरा वाचन सीखा कृष्णा किशोरी सीकर जिले के फतेहपुर की रहने वाली है. छोटी किशोरी अभी मात्र 7 साल की है और इंग्लिश मीडियम स्कूल में पहली क्लास के अंदर पढ़ती है. कृष्णा किशोरी ने लोकल 18 को बताया कि उनके बाबा बनवारी लाल व्यास बहुत अच्छे कथा वाचक थे. वे मायरा वाचन के लिए बड़े-बड़े प्रोग्रामों में जाते हैं. मुझे भी बाबा के साथ नानी बाई का मायरा कथा अच्छी लगती थी. बाबा रोज मुझे भी रोज मायरा सुनाया करते थे, तभी से मैं भी बाबा के साथ कथा में जाने लगी.
क्या होता है मायरा कथा ?कृष्णा किशोरी ने बताया कि नानी बाई का मायरा, भक्त नरसी की भगवान कृष्ण की भक्ति पर आधारित एक लोककथा है. इस कथा में नानी बाई के मायरा भरने की कहानी सुनाई जाती है. इसमें नानी बाई, भक्त नरसी की बेटी थी. नरसी की भाभी ने उन्हें घर से निकाल दिया था. नानी बाई की शादी अंजार नगर में हुई थी. नानी बाई के मायरा भरने के लिए ससुराल पक्ष ने नरसी को करोड़ों रुपये के सामान की लिस्ट भेजी. नरसी के पास देने के लिए कुछ नहीं था, तो उसने भाई-बंधुओं से मदद मांगी. भाई-बंधुओं ने मदद नहीं की, तो नरसी खुद ही बैलगाड़ी लेकर लड़की के ससुराल के लिए निकल पड़े. इस स्थिति में भगवान कृष्ण ने नरसी की मदद की. भगवान कृष्ण ने 12 घंटे तक स्वर्ण वर्षा कराई और दी गई सूची से ज़्यादा मायरा पूरा किया.
ये भी पढ़ें:- इस बार ग्रह-नक्षत्रों में होने वाला है बड़ा बदलाव, इन राशियों पर पड़ेगा असर! साल में दो चंद्रग्रहण-सूर्यग्रहण
सीकर में छोटी किशोरी सुनाएगी कथा कथा वाचक कृष्णा किशोरी व्यास ने Local 18 को बताया कि 25वां रजत महोत्सव के अवसर पर 8 फरवरी को सीकर में कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें शोभायात्रा के साथ सैकड़ों महिलाएं कलश लेकर चलेगी. 10 फरवरी को कथा के समापन के दौरान महाप्रसादी का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम में शेखावाटी के अनेक प्रमुख साधु-संत भाग शामिल होंगे.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
February 07, 2025, 13:30 IST
homerajasthan
ये है 7 साल की छोटी किशोरी, हजारों भक्तों को सुनाएगी नानी बाई का मायरा