Rajasthan
घास नहीं ये तो अमृत है, मूत्ररोग हो या डेंगू-मलेरिया,इन बीमारियों में भी कारगर
Chirata Benefits in Hindi: ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे अनेक छोटे-छोटे पौधे और घास उगती है, जिसका उपयोग किसी वरदान से काम नहीं है. जानकारी के अभाव में अधिकांश लोग इन औषधि गुण से भरपूर पौधों को खरपतवार समझकर फेंक देते हैं. ऐसा ही एक पौधा है ‘चिरचिटा’, यह औषधि गुण से भरपूर पौधा किसी चमत्कार से कम नहीं है. खरपतवार के बीच उगने वाले इस पौधे की जड़, पत्ती, बीज और तना सभी बेहद उपयोगी है. (रिपोर्टः दीपेंद्र/ नागौर)