Rajasthan
ये है Jaipur का सबसे बड़ा Selfie Point! पर्यटकों की लगती है भारी भीड़

December 19, 2024, 11:32 ISTjaipur NEWS18HINDI
Hawa Mahal: हवामहल का निर्माण 1799 में महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने करवाया था. इस महल को इस तरह डिजाइन किया गया है कि गर्मियों के समय में भी यह एकदम ठंडा रहता है. उस समय में रानियों को बाहर निकालने की अनुमति नहीं थी. उन्हें बाहर हो रहे उत्सव और बाजार देखने के लिए इसका विशेष रूप से निर्माण करवाया गया था.