ये है चिड़ियों का अपार्टमेंट, 17 बिल्डिंग्स में रहती हैं हजारों पक्षियां, मिलती हैं ऐसी-ऐसी सुविधाएं

आज के समय में कुछ भी नामुमकिन नहीं है. ऐसी चीजें जिन्हें कुछ समय पहले तक असम्भव माना जाता था, आज वो भी देखने को मिल जाती हैं. पहले के समय में लोग गांवों में मिट्टी के घरों में रहते थे. उसके बाद जैसे-जैसे इंसान ने तरक्की की, उसने शहरों में अपना पक्का मकान बनाना शुरू कर दिया. जब इंसान के सामने जमीन की कमी होने लगी तो बहुमंजिला अपार्टमेंट्स बनाए जाने लगे. इन अपार्टमेंट्स में एक के ऊपर एक कई परिवार रह सकते हैं.
अब तो आवासीय कॉलोनी बनाकर अपार्टमेंट्स का निर्माण किया जाता है. इसमें एक ही जगह पर कई सुविधाएं दी जाती हैं. पीने के पानी से लेकर पार्क, मंदिर, जिम और ना जाने क्या क्या सुविधाएं लोगों को दी जाती है. ये तो हुई इंसानों के लिए बनाए गए अपार्टमेंट्स की बात. लेकिन क्या आपने कभी चिड़ियों के लिए बनाए अपार्टमेंट देखे हैं? जी हां, हम मजाक नहीं कर रहे. वाकई एक ऐसा अपार्टमेंट है जो पक्षियों के लिए बनाया या है.
बेहद ख़ास है ये अपार्टमेंटश्रीडूंगरगढ़ तहसील के विश्वरक्षक भैरव धाम में बना है ये अनोखा अपार्टमेंट. हम बात कर रहे हैं तोलियासर गांव स्थित भैरव नंदी गोपाल गोशाला के पास खेतेश्वर वाटिका की. यहां करीब दस बीघा जमीन पर ये आपर्टमेंट बनाए गए हैं. इसपर हजारों पक्षी रहते हैं. चिड़ियों की इस कॉलोनी में कुल सत्रह अपार्टमेंट्स हैं. हर अपार्टमेंट ग्यारह मंजिला है. ये बिल्डिंग्स जमीन से तीस से चालीस फ़ीट की ऊंचाई पर है. इनमें करीब पांच हजार से ज्यादा चिड़ियां रहती हैं.
साथ में ऐसी सुविधायेंपक्षी प्रेमी इन अपार्टमेंट्स को सुचारु रुप से चलाने के लिए दान करते हैं. यहां पक्षियों के लिए चौबीस घंटे पानी की सुविधा और चुगने के लिए दाना मौजूद रहता है. साथ ही उनके लिए स्विमिंग पूल भी बनाया गया है. इसमें डुबकी लेकर पक्षी गर्मी से निजात पाते हैं. पक्षियों के इस अपार्टमेंट में कई प्रजातियों के पक्षी अपना बसेरा बनाए हुए हैं. यहां इन पक्षियों को गर्मी, बरसात और ठंड से सुरक्षा मिलती है. इस अपार्टमेंट को बनाने में करीब पांच लाख रुपए खर्च किये गए हैं. लोगों को पक्षियों के संरक्षण का ये तरीका काफी पसंद आ रहा है.
Tags: Ajab Gajab, Bird Expert, Khabre jara hatke, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 17:24 IST