This is the blood donor from Kota who has donated blood 173 times till now, even the Vice President has honored him.

शक्ति सिंह/कोटा:- खून के बिना शरीर में मांस और हड्डियों से बना सिर्फ एक कंकाल रह जाता है. देश और दुनिया में हजारों लोग खून की कमी के कारण अपनी जान गवां देते हैं. जरूरतमंद को समय पर अगर खून मिल जाए, तो उसकी जान को बचाया जा सकता है. हर दिन हजारों लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं और उनका सारा खून बह जाता है. ऐसे मरीजों को अगर समय पर इलाज नहीं मिले और बॉडी में खून की कमी पूरी नहीं हो, तो उनकी जान भी जा सकती है. लोगों में रक्तदान करने के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है.
उपराष्ट्रपति भी कर चुके हैं सम्मानितकोटा में भी एक ऐसे रक्तदाता हैं, जिन्होंने कोटा में ब्लड डोनेट करने के लिए लाखों लोगों को प्रेरित किया और अब तक एक लाख से अधिक युवाओं और महिलाओं का रक्तदान करवाया और 5 लाख से अधिक लोगों को ब्लड दिलवाकर मदद कर चुके हैं. वो 31 सालों से इस क्षेत्र में सक्रिय हैं और उपराष्ट्रपति से भी सम्मान प्राप्त कर चुके हैं. ब्लड डोनेशन में 1000 से अधिक बार राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तर पर भी सम्मान प्राप्त कर चुके हैं. भुवनेश गुप्ता ने रक्तदान की शुरुआत 1994 से की थी और अब तक 173 बार रक्तदान कर चुके हैं.
इतनी बार कर चुके हैं ब्लड डोनेटभुवनेश गुप्ता ने लोकल18 को बताया कि कोटा में ब्लड डोनेशन के लिए टीम जीवनदाता के नाम से एक संगठन चलाते हैं. जहां भी लोगों को 24 घंटे ब्लड की आवश्यकता होती है, तो तुरंत उनके ग्रुप के लोग पहुंच जाते हैं और उन्हें ब्लड डोनेट या फिर एसडीपी डोनेट करते हैं. यह सब उनके द्वारा नि:शुल्क किया जाता है. उन्होंने पहली बार रक्तदान 1994 में किया था. तब से लेकर अब तक कुल 106 बार रक्तदान और 37 बार एस डी पी डोनेट कर चुके हैं. वो 1 लाख लोगों का रक्तदान अब तक करवा चुके हैं और 5 लाख से अधिक लोगों को ब्लड डोनेट कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें:- इस पेड़ के छाल से लेकर फल तक; सभी में छिपे हैं औषधीय गुण, पेट से मुंह तक की समस्या के लिए कारगर
लोगों को ब्लड डोनेशन के लिए करते हैं मोटिवेटभुवनेश गुप्ता ने Local18 को आगे बताया कि सुरक्षित रक्तदाता वही होता है, जो नियमित रक्तदान करता है. अब तक 5000 से अधिक रक्तदान शिविर लगा चुके हैं. एक लाख से ज्यादा लोगों को रक्तदान करवा चुके हैं. 100 से ज्यादा बड़ी सेमिनारों का आयोजन कर चुके हैं. स्कूल, कॉलेज विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से कई वर्कशॉप आयोजित कर लोगों को मोटिवेट कर चुके हैं. टीम जीवनदाता के 10 हजार सदस्य हैं, जो कोटा शहर ही नहीं, प्रदेश और देश के विभिन्न कोनों में इस कार्य को गति दे रहे हैं.
Tags: Blood Donation, Kota news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 16:47 IST