This is the computer wala bhaiya of Sikar, he gives free computer education to girls, the journey started with three children 5 years ago and today it has reached hundreds

राहुल मनोहर/सीकर: आधुनिक युग में कंप्यूटर की जानकारी होना बेहद जरूरी हो गया है. छोटे-छोटे ई-मित्र सेंटर पर फॉर्म भरने से लेकर बड़ी कंपनियों में प्रोडक्ट बनाने तक हर जगह कंप्यूटर का उपयोग होता है. लेकिन इसे चलाने के लिए एक कुशल ऑपरेटर की जरूरत होती है. अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी बच्चों और युवाओं का कंप्यूटर के प्रति रुझान बढ़ रहा है. आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति की कहानी बताएंगे, जो ग्रामीण इलाके में कंप्यूटर शिक्षा की अलख जगा रहे हैं.
सीकर जिले के पचार गांव के श्यामसुंदर कुमावत पिछले 5 साल से बच्चों और युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा दे रहे हैं. गांव में मूलभूत सुविधाओं की कमी के बावजूद, श्यामसुंदर से कंप्यूटर सीखकर कई युवा बड़ी कंपनियों में काम कर रहे हैं. इसके अलावा, उनके सिखाए गए छात्र सरकारी नौकरियों में क्लर्क और टाइपराइटर का काम भी कर रहे हैं. क्षेत्र के लोग उन्हें ‘कंप्यूटर वाले भैया’ के नाम से जानते हैं.
शुरुआती संघर्ष और आज की सफलताश्यामसुंदर ने बताया कि 5 साल पहले जब उन्होंने कंप्यूटर क्लास शुरू की, तो कुछ महीने तक केवल 2-3 बच्चे ही आते थे. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. आज, उनकी क्लास में रोजाना 100 से अधिक बच्चे आते हैं, और बैठने की भी जगह कम पड़ जाती है. अब बच्चों को दो शिफ्ट में पढ़ाया जाता है.
लड़कियों को मुफ्त RS-CIT कोर्सश्यामसुंदर लड़कियों को मुफ्त RS-CIT कोर्स करवा रहे हैं, जबकि लड़कों से मामूली शुल्क लिया जाता है. इसके अलावा, वे गरीब और असहाय बच्चों को भी मुफ्त में कंप्यूटर की शिक्षा देते हैं. श्यामसुंदर पचार क्षेत्र में कंप्यूटर शिक्षा देने वाले अकेले व्यक्ति हैं.
हर सप्ताह टेस्टप्रैक्टिकल के साथ-साथ किताबी ज्ञान और एग्जाम में अच्छे नंबर लाने के लिए हर सप्ताह बच्चों का टेस्ट लिया जाता है. इसका नतीजा यह है कि आज तक श्यामसुंदर द्वारा सिखाया गया कोई भी बच्चा परीक्षा में फेल नहीं हुआ, बल्कि वे बड़े संस्थानों में काम कर रहे हैं. श्यामसुंदर खुद भी कंप्यूटर और तकनीकी से जुड़ी सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे हैं.
Tags: Education news, Local18, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : October 13, 2024, 14:39 IST