Business

ये है बाजार के मोमेंटम को पकड़ने वाला फंड, पलक झपकते होगी कमजोर स्‍टॉक की पहचान, 8 गुना तक मिलेगा रिटर्न!

Last Updated:February 10, 2025, 17:04 IST

Investment Tips : क्‍या आप ऐसे निवेश विकल्‍प की तलाश में हैं, जो बाजार के अच्‍छे स्‍टॉक का चुनाव करके आपके पैसे लगाए. तो निप्‍पॉन इंडिया का हाल में लॉन्‍च हुआ एनएफओ तलाश पूरी कर सकता है. इस तरह की थीम पर आधारित…और पढ़ेंये है बाजार के मोमेंटम को पकड़ने वाला फंड, सालभर में मिलेगा 8 गुना तक रिटर्न!

मोमेंटम म्‍यूचुअल फंड तेजी से बढ़ते स्‍टॉक में पैसे लगाते हैं.

हाइलाइट्स

निप्पॉन इंडिया ने मोमेंटम थीम पर नया फंड लॉन्च किया.फंड 10 फरवरी से 24 फरवरी तक निवेश के लिए खुला है.मोमेंटम फंड 8 गुना तक रिटर्न देने की क्षमता रखता है.

नई दिल्‍ली. अगर आप भी किसी ऐसे निवेश विकल्‍प की तलाश में हैं, जो बाजार के मोमेंटम यानी नब्‍ज को पकड़कर तगड़ा मुनाफा दिला सकता है तो समझिए तलाश पूरी हुई. निप्‍पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने मोमेंटम थीम पर आधारित एक अनोखे फंड की घोषणा की है. ओपन-एंडेड न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) को निप्पॉन इंडिया एक्टिव मोमेंटम फंड स्ट्रैटेजी के नाम से पेश किया गया है. यह एनएफओ 10 फरवरी को खुल गया है और 24 फरवरी को बंद होगा. इसका मतलब है कि इसमें 24 फरवरी तक ओपनिंग प्राइस पर निवेश किया जा सकता है.

यह नया फंड फैक्टर निवेश एक अनुशासित, नियम-आधारित दृष्टिकोण का पालन करता है, जो भावनात्मक निर्णय लेने और निवेशक के पूर्वाग्रह को कम करता है. यह स्टॉक की मूलभूत विशेषताओं जैसे अल्फा, कम अस्थिरता, गुणवत्ता, मूल्य, वृद्धि आदि पर निर्भर करता है. नया फंड ऑफर ‘मोमेंटम’ नामक थीम पर आधारित है. मोमेंटम का मतलब किसी शेयर की कीमत के समय के साथ एक ही दिशा में बने रहने की प्रवृत्ति से है. यह अवधारणा इस विचार पर आधारित है कि जिन एसेट्स ने अतीत में अच्छा प्रदर्शन किया है, वे आगे भी अच्छा प्रदर्शन जारी रख सकती हैं और जिनका प्रदर्शन खराब रहा है वे आगे भी खराब प्रदर्शन जारी रख सकती हैं.

ये भी पढ़ें – दुनिया के 9 सबसे बड़े ट्रैफिक जाम, सबसे भीषण वाला तो भारत में ही लगा, सैकड़ों किलोमीटर तक फंसी रहीं गाड़ियां

सालभर में 8 गुना तक रिटर्ननिप्पॉन इंडिया एक्टिव मोमेंटम फंड स्ट्रैटेजी फंड थीम के रूप में मोमेंटम पर निर्भर करता है, क्योंकि हाल के दिनों में मोमेंटम प्रमुख कारक रहा है. एक सामान्य वर्ष में इंडेक्स के शीर्ष पर रहने का मोमेंटम संचयी आधार पर (लगभग 8 गुना) रिटर्न देता है और निफ्टी 500 मोमेंटम 50 इंडेक्स ने पिछले 19 वर्षों में से 13 में निफ्टी 500 से बेहतर प्रदर्शन किया है. निर्णायक मोड़ पर मोमेंटम पोर्टफोलियो में ज्यादा गिरावट के प्रदर्शन का खतरा हो सकता है. जैसे कोरोना के शुरुआती चरण और वैश्विक वित्तीय संकट के दौरान ऐसा देखा गया है. इसका मुकाबला करने के लिए फंड रणनीति तकनीकी (प्राइस मोमेंटम) का सहारा लेते हैं.

कैसे काम आता है मोमेंटमसरल शब्दों में फंड बाजार में तेजी के रुझान को बढ़ाने या न्यूनतम अस्थिरता कारक का उपयोग करके डाउनट्रेंड के दौरान अस्थिरता को कम करने के लिए बीटा और न्यूनतम अस्थिरता जैसे सशर्त संकेतकों को नियोजित करने में इसका उपयोग करते हैं. फैक्टर इन्वेस्टिंग, जिसका मोमेंटम एक हिस्सा है, अनेक लाभों के साथ आता है. इनमें विविधीकरण शामिल है, क्योंकि बाजार के फैक्‍टर्स के लिए अलग-अलग समय पर अलग-अलग रिटर्न पैटर्न होते हैं. लिहाजा फैक्‍टर निवेश को शामिल करने से पोर्टफोलियो के संभावित जोखिम को कम किया जा सकता है और इसका उद्देश्य विविधीकरण के माध्यम से दीर्घकालिक प्रदर्शन को बढ़ाना है.

क्‍या होते हैं मोमेंटम फंडमोमेंटम फंड भी एक तरह से इक्विटी स्‍कीम होती है, जिसमें ऐसे शेयरों को शामिल किया जाता है, जिनमें पहले से ही तेजी आ रही होती है. इसका मकसद ऐसे स्‍टॉक में पैसे लगाना है, जो पहले से ही सफलता की सीढ़ी पर सवार हों, लेकिन इस तरह के फंड में इंडेक्‍स के मुकाबले ज्‍यादा जोखिम होता है. ऐसे फंड में निवेश करने के लिए या तो एक्‍सपर्ट की सलाह होनी चाहिए अथवा बाजार का सही तरीके से आकलने करते रहना चाहिए.


Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

February 10, 2025, 17:04 IST

homebusiness

ये है बाजार के मोमेंटम को पकड़ने वाला फंड, सालभर में मिलेगा 8 गुना तक रिटर्न!

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj