ये होता है सबसे मीठा खरबूजा, बाजार में छाई इसकी मिठास, रुक-रुक कर खरीद रहे लोग, चेहरे पर आई मुस्कान

Last Updated:April 25, 2025, 16:06 IST
भरतपुर की फल मंडी में मुस्कान खरबूजा अपने मीठे स्वाद और आकर्षक रूप-रंग से लोगों को लुभा रहा है. यह 60-80 रुपये प्रति किलो बिक रहा है और किसानों को अच्छा मुनाफा दे रहा है.X
मुस्कान खरबूजा
हाइलाइट्स
भरतपुर मंडी में मुस्कान खरबूजा लोकप्रिय हो रहा है.मुस्कान खरबूजा 60-80 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.किसान और व्यापारी मुस्कान खरबूजे से संतुष्ट हैं.
भरतपुर. भरतपुर की फल मंडी में इन दिनों एक खास किस्म का खरबूजा लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस विशेष किस्म का नाम है मुस्कान, जो अपने अनोखे नाम बेहद मीठे स्वाद और आकर्षक रूप-रंग के चलते खरीदारों को खूब लुभा रहा है. जैसे ही कोई इसका नाम सुनता है चेहरे पर मुस्कान खुद-ब-खुद आ जाती है. और जब कोई इसका स्वाद चखता है तो इसकी मिठास दिल को भा जाती है.
व्यापारियों के अनुसार मुस्कान खरबूजा गुड़ और चीनी से भी अधिक मीठा है. यही कारण है कि इसे खाने वाले लोग इसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाते. यह न केवल बाहर से देखने में सुंदर और चमकदार होता है बल्कि अंदर से भी बेहद रसीला, मुलायम और स्वादिष्ट होता है. गर्मी के मौसम में यह खरबूजा लोगों को ठंडक और ताजगी का एहसास कराता है, जिससे इसकी मांग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है.
पैसा वसूल स्वादमंडी के फल विक्रेता प्रिंस कुशवाहा बताते हैं कि इस मुस्कान नामक किस्म की बिक्री अन्य खरबूजों की तुलना में कहीं ज्यादा तेजी से हो रही है. ग्राहकों में इसके प्रति खास आकर्षण देखा जा रहा है और व्यापारी भी इसकी अच्छी कीमत मिलने से खुश हैं. वर्तमान में यह खरबूजा मंडी में 60 से 80 रुपये प्रति किलो के भाव में बिक रहा है जो अन्य सामान्य किस्मों से कुछ ज्यादा है. लेकिन लोग बिना हिचक इसके लिए कीमत चुकाने को तैयार हैं.
व्यापारियों के चेहरे पर मुस्कानकिसान भी मुस्कान किस्म से काफी संतुष्ट नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि यह किस्म न केवल जल्दी तैयार होती है बल्कि इसकी पैदावार भी अच्छी होती है. साथ ही यह बाजार में जल्दी बिक जाता है, जिससे किसानों को मुनाफा भी अधिक होता है. कई किसानों ने अब इस किस्म की खेती को प्राथमिकता देना शुरू कर दिया है. इस तरह देखा जाए तो मुस्कान न केवल नाम से बल्कि स्वाद रंग और गुणवत्ता से भी भरतपुर के बाजारों में मुस्कान बिखेर रही है.
Location :
Bharatpur,Bharatpur,Rajasthan
First Published :
April 25, 2025, 16:06 IST
homelifestyle
ये होता है सबसे मीठा खरबूजा, बाजार में छाई इसकी मिठास, रुक-रुक कर खरीद रहे लोग