Rajasthan
आगरा नहीं ये राजस्थान का पेठा है भाई साब! एक बार चख लिया फिर बिना पोटली बांधे
पेठा खाने में काफी स्वादिष्ट लगते हैं. इन्हें लोग ब्रेकफास्ट में चाय के साथ खाने में पसंद करते हैं. नाहर सिंह ने बताया जिस तरह से लोग पेड़े खाना पसंद करते हैं. उसी तरह पेठे को भी काफी पसंद किया जाता है. जहां भी झुंझुनू शेखावाटी के लोग रहते हैं, वह अपने साथ में पेठे को भी बांधकर ले जाते हैं.