Rajasthan

प्यार की यह कहानी है कुछ हटकर…दौड़ते-दौड़ते लड़की बांके जवान को दे बैठी दिल और फिर कर डाला गजब

चूरू. प्यार के लिए कुछ भी कर गुजरने वालों की आजकल कोई कमी नहीं है. प्रेमी जोड़े अपने प्यार को पाने के लिए ना तो घरवालों से बगावत करने में कोई गुरेज करते हैं और ना ही प्यार के लिए सबकुछ कुर्बान करने से. राजस्थान के चूरू जिले से इस बार प्यार की जरा हटकर कहानी सामने आई है. यहां कॉलेज में पढ़ने वाली लड़की मैदान में दौड़ते-दौड़ते दसवीं पास एक युवक से प्यार कर बैठी. बाद में वह अपने प्यार को मुक्कमल अंजाम तक पहुंचाने के लिए घरवालों से भिड़ गई और प्रेमी से लव मैरिज कर ली. लेकिन अब इस प्रेमी जोड़े को जान का खतरा सता रहा है. अब परिवार और जमाना दुश्मन हो गया है.

ढाढ़रिया चारणान गांव की अंजू ने बताया कि वह चूरू के लोहिया कॉलेज में सैकेंड ईयर की स्टूडेंट है. इसके साथ ही वह एसएससी की तैयारी भी कर रही है. करीब 4 साल पहले उसकी मुलाकात चूरू के खेल स्टेडियम में गांव उदासर बीदावतान के भूपेंद्र से हुई थी. भूपेंद्र दसवीं पास है. उस वक्त वह स्टेडियम में आर्मी की तैयारी करने के लिए आया करता था और वह खुद भी रेस की तैयारी कर रही थी. लिहाजा वह भी वहां जाती थी.

प्यार परवान चढ़ता उससे पहले उसमें अवरोध आने लग गएअंजू ने बताया कि भूपेंद्र फिलहाल बेंगलुरु में ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करता है. दोनों पहली ही नजर में एक दूसरे को दिल दे बैठे थे. बाद में लगातार हुई मुलाकातों से प्यार परवान चढ़ने लग गया. कुछ समय बाद दोनों मोबाइल पर बातें करने में भी मशगूल होने लग गए. दोनों एक दूसरे के इतने करीब आ गए कि पता ही नहीं चला. लेकिन उनके प्यार की गाड़ी स्मूथली आगे बढ़ती उससे पहले ही उसमें ब्रेक लगने लगे.

घरवालों को बताया तो वे उखड़ गएकरीब 4 महीने पहले उसने भूपेंद्र के बारे में अपने घर पर बताया तो बखेड़ा हो गया. घरवालों ने इस रिश्ते से साफ इनकार कर दिया. अंजू ने बताया कि अब उसके घर वाले उसका रिश्ता दूसरी जगह करना चाहते थे. लेकिन वह भूपेन्द्र के बिना नहीं रह सकती थी. इसलिए वह परिवार से बगावत कर दो दिन पहले 11 नवंबर की रात को गांव से चूरू आ गई. यहां भूपेंद्र उसका पहले से ही इंतजार कर रहा था.

जयपुर जाकर दोनों ने शादी कर लीउसके बाद दोनों ने चूरू से जयपुर की गाड़ी पकड़ ली. जयपुर पहुंचकर प्यार को उसकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए दोनों ने शादी कर ली. भूपेंद्र ने बताया कि अंजू के परिजनों ने रतननगर थाने में यह आरोप लगाते हुए मुकदमा करवाया है कि वह अपने घर से नगदी और गहने लेकर भागी है. अंजू का कहना है कि भगवान साक्षी है कि वह केवल अपने डॉक्यूमेंट और पहने हुए कपड़ो में ही घर से निकली थी. उस पर गलत आरोप लगाए गए हैं.

दोनों को जान का खतरा सता रहा हैइस प्रेमी जोड़े का कहना है कि अब परिवार वाले उन्हें किसी भी कीमत बख्शेंगे नहीं है. दोनों को जान का खतरा सता रहा है. उन्हें पुलिस प्रोटेक्शन चाहिए. इसी पुलिस सुरक्षा के लिए वे दोनों चूरू एसपी ऑफिस आए हैं. दोनों ने पुलिस को अपनी प्रेम कहानी और उसके बाद उपजे हालात के बारे में बताया है. उन्हें उम्मीद है पुलिस उनका साथ देगी.

Tags: Love affair, Love marriage, Love Story

FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 15:22 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj