This is the unique Hanuman temple of Jaipur where you can see the Lord from outside lots of belief related to the temple

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर के हर कोने में संकटमोचन हनुमान जी का वास रहता है. शहर के हर इलाके में आपको प्राचीन हनुमान मंदिर जरूर देखने को मिल जाएगा. जयपुर में विशेष रूप से पंचमुखी हनुमान, काले हनुमान जी, पापड़ के हनुमान जी, घाट के बालाजी, ढहर के बालाजी जैसे कई मंदिर हैं. ऐसा ही एक अनोखा मंदिर जयपुर के आगरा रोड़ में भी स्थित है. इस मंदिर में 52 फीट ऊंची हनुमान जी के साथ भगवान शंकर भी विराजते हैं.
लोगों को मंदिर के बाहर से हीं भगवान का दर्शन हो जाता है. आपको बता दें कि इस मंदिर के स्थान को साधु-संतों की तपोस्थली के रूप में जाना जाता है. इस मंदिर में वर्षों पूर्व महर्षि ब्रदीका तपस्या किया करते थे, इसलिए यह मंदिर साधु संतों की तपोस्थली रही हैं.
हनुमान जी के साथ यहां विराजते हैं भगवान शंकर
इस मंदिर की सबसे खास बात यह है कि यहां 52 फीट ऊंची विशाल हनुमान जी की मूर्ति के अलावा भगवान शंकर की भी भव्य मूर्ति स्थापित है. दोनों मूर्तियां इतनी बड़ी है कि लोग मंदिर के बाहर से भगवान के दर्शन कर लेते हैं. इस मंदिर की कुछ विशेष मान्यताओं के कारण भी लोग दर्शन के लिए दूर-दूर से आते हैं. आपको बता दें कि यह मंदिर एक ऐसा अनोखा मंदिर हैं, जहां मंदिर के बंद होने का कोई समय नहीं हैं, क्योंकि भगवान हनुमान जी के दर्शन हर समय कर सकते हैं. इस मंदिर में विशेष रूप से लोग नजर उतरवाने के लिए दूर से आते हैं. यहां भक्तों को हनुमानजी के नाम का झाड़ा लगाया जाता है.
लोगों के बिगड़े काम बना देते हैं हनुमान जी
आपको बता दें कि हर मंदिर की कोई न कोई खासियत और विशेष मान्यताएं होती है. ऐसे ही इस मंदिर की भी कुछ अनोखी मान्यताएं हैं. इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि जयपुर में हर दिन काम करने के लिए शहर के आस-पास और ग्रामीण इलाकों से आने वाले यहां एक बार जरूर आते हैं ताकि जिस कार्य के लिए जयपुर आए हैं वो सफल हो जाए. यहां सुबह से ही हजारों की संख्या में लोग सड़क किनारे से ही हनुमान जी का आशीर्वाद लेकर जयपुर जाते हैं. इस मंदिर में समय-समय पर बड़े कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता हैं. जिसमें हजारों की संख्या में भक्त शामिल होते हैं.
Tags: Hanuman Temple, Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 13:57 IST