अफगानिस्तान की ऐतिहासिक कामयाबी पर राशिद खान को आया सरप्राइज वीडियो कॉल, देश के मंत्री देर तक की बात

नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान की टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई. ऑस्ट्रेलिया को हराने क बाद टीम ने आखिरी सुपर 8 मुकाबले में बांग्लादेश को मात देकर अपनी जगह अंतिम चार में पक्की की. टीम की इस शानदार कामयाबी पर पूरा देश झूम रहा है. फैंस के साथ-साथ देश की सत्ता में काबिज मंत्री भी टीम के प्रदर्शन पर गर्व महसूस कर रहे हैं. कप्तान राशिद खान को मैच के बाद विदेश मंत्री का सरप्राइज वीडियो कॉल आया और उन्होंने टीम को शुभकामनाएं दी.
अफगानिस्तान की टीम ने इस आईसीसी टी20 विश्व कप में अब तक बेहद शानदार खेल दिखाया है. लीग स्टेज में न्यूजीलैंड और सुपर 8 के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर उलटफेर किया. अपने से रैंकिंग में उपर दोनों टीम के खिलाफ जीत की वजह से ही राशिद खान की टीम सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब हुई. टीम की इस उपलब्धि पर अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मवलवी आमिर खान भी अपनी खुशी छुपा नहीं पाए.
Acting Minister of Foreign Affairs of the Islamic Emirate of Afghanistan, Mawlawi Amir Khan Muttaqi, had a telephone conversation with Rashid Khan, the captain of the team after guiding Afghan national cricket team to the semi-finals of the ongoing T20 Cricket World Cup.… pic.twitter.com/ucVWQzy2RI
— Abdullah Ibrahim | عبدالله ابراهیم (@iAbdIbrahim) June 25, 2024