अंदर से ऐसा दिखता है पांच पीढ़ी पुराना महल, इन घरों में ठाठ से रहते थे लोग, तपती गर्मी में बिना एसी-पंखे के होती थी ठंडक

आज के समय में लोग अपने घरों को इंटीरियर डिजाइनर से डिजाइन करवाते हैं. पैसे खर्च कर लोग बेस्ट डिजाइनर हायर करते हैं.ये एक्सपर्ट्स बजट और अपने क्लाइंट के हिसाब से उनके सपनों के घर को सजाते हैं. लेकिन पहले के ज़माने में ऐसा नहीं होता था. कच्चे मिट्टी से बने इन घरों को देखकर लोग हैरान रह जाएंगे. इन घरों को अच्छे से गोबर और मिट्टी से पेंट किया जाता था, वो भी घर की महिलाओं द्वारा.
सोशल मीडिया पर एक ऐसे घर का वीडियो शेयर किया गया, जिसे पांच पीढ़ी पुराना बताया जा रहा है. जहां आज के घर कंक्रीट से बनाए जाते हैं, वहीं इन घरों को ईंट और मिट्टी से बनाया जाता था. इन घरों को पेंट करने के लिए मिट्टी और गोबर के घोल का इस्तेमाल किया जाता था. इसके बाद महिलाएं कपड़ों के सहारे हाथ से ही पूरे घर को पेंट करती थी. इसकी फिनिशिंग इतनी जबरदस्त होती थी कि यकीन नहीं होता था कि इसे हाथ से किया गया है.
दिखा ऐसा नजाराइस पुराने घर को पहले महल ही माना जाता था. कई कमरों वाले इन घरों को पूरा का पूरा मिटटी से बनाया जाता था. कमरों को अंदर से भी मिट्टी के घोल से ही पेंट किया जाता था. कई इन दीवारों पर पेंटिंग भी बनाती थीं. घर को सजाने के लिए दीवार पर आकृतियां बनाई जाती थी. मिट्टी और गोबर के घोल की वजह से ये घर गर्मी में भी अंदर से ठंडे रहते थे. उस दौर में पंखे और एसी नहीं होते थे. इसके बावजूद ये कमरे बेहद ठंडे होते थे.
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 12:30 IST