this is World expensive VIP vehicle number sale in dubai | ये है दुनिया का सबसे महंगा वीआईपी गाड़ी नंबर…कीमत सुनकर आए जाएगा चक्कर
गाड़ियों पर पसंदीदा नंबर का शगल जयपुर, राजस्थान या फिर भारत में ही नहीं बोलता है। यह शगल दुनिया में भी सिर चढ़कर बोल रहा है। इसकी दीवानगी का अलाम यह है कि अपना पसंदीदा गाड़ी नंबर खरीदने के लिए किसी भी हद तक जा रहे हैं और कोई भी कीमत चुका रहे हैं। ऐसा ही एक कारनामा दुबई में हुआ है।
जयपुर
Published: April 25, 2022 03:42:27 pm
ये है दुनिया का सबसे महंगा वीआईपी गाड़ी नंबर…कीमत सुनकर आए जाएगा चक्कर
जयपुर
गाड़ियों पर पसंदीदा नंबर का शगल जयपुर, राजस्थान या फिर भारत में ही नहीं बोलता है। यह शगल दुनिया में भी सिर चढ़कर बोल रहा है। इसकी दीवानगी का अलाम यह है कि अपना पसंदीदा गाड़ी नंबर खरीदने के लिए किसी भी हद तक जा रहे हैं और कोई भी कीमत चुका रहे हैं। ऐसा ही एक कारनामा दुबई में हुआ है। एक व्यक्ति ने अपनी कार के लिए नीलामी में 70 करोड़ का नंबर खरीदा है। यह नीलामी नंबर एए-8 के लिए थी। इसके अलावा इस नीलामी में पसंदीदा मोबाइल नंबर की भी नीलामी की गई। इससे काफी धन एकत्रित किया गया।

this is World expensive vehicle number sale in dubai
दान के लिए नीलामी
यूं तो नंबरों की नीलामी उनके संबंधित विभाग करते हैं लेकिन यह नीलामी चैरिटी के लिए की गई थी। इस नीलामी में विभिन्न गाड़ी के नंबर और मोबाइल नंबर की नीलामी करके 3 अरब 35 करोड़ रुपए जुटाए गए। यह 50 देशों में गरीबों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए यह नीलामी की गई। इसका आयोजन दुबई की ही रोड एंड ट्रांसपोर्ट अथारिटी ने किया।
भारतीय ने खरीदा था 68 करोड़ का नंबर
दुबई में भारतीय मूल के व्यवसायी बलविंदर साहनी ने 2016 में 68 करोड़ रुपए देकर अपनी कार के लिए डी—5 नंबर खरीदा था। उन्होंने उस समय बताया था कि वह अनोखे तरीके से चैरिटी करना चाहते थे। उनकी लकी नंबर 9 है और डी का मान 4 है। ऐसे में दोनों का योग 9 बनता है। यही वजह है कि यह नंबर प्लेट उन्होंने खरीदी।
Anand Mani Tripathi
आनंद मणि त्रिपाठी राजस्थान पत्रिका में राजनीति, अपराध, विदेश, रक्षा एवं सामरिक मामलों के पत्रकार हैं। पत्रकारिता के तीनों माध्यम प्रिंट, टीवी और आनलाइन में गहरा और अपनी तेज तर्रार रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। पश्चिम बंगाल के कलकत्ता में जन्म हुआ। प्रारंभिक शिक्षा उत्तर प्रदेश के कानपुर और बस्ती में हुई। माध्यमिक शिक्षा नवोदय विद्यालय बस्ती, फैजाबाद और पूर्वोत्तर त्रिपुरा के धलाई जिले में हुई। अयोध्या के साकेत महाविद्यालय से स्नातक और 2009 में जेआईआईएमसी,दिल्ली से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया।
हरियाणा से पत्रकारिता आरंभ की। शिक्षा, विज्ञान, मौसम, रेलवे, प्रशासन, कृषि विभाग और मंत्रालय की रिपोर्टिंग की। इंवेस्टिगेटिव रिपोर्टिंग से शिक्षा और रेलवे विभाग के कई भ्रष्टाचार का खुलासा किया। रक्षा मंत्रालय के रक्षा संवाददाता पाठयक्रम-2016 पूरा किया। इसके बाद रक्षा मामलों की पत्रकारिता शुरू कर दी। चीन, पाकिस्तान और कश्मीर मामलों पर तीक्ष्ण नजर रहती है।
लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की हत्या 2017, राइफलमैन औरंगजेब की हत्या 2018, जम्मू—कश्मीर में बदले 2018 में बदले राजनीतिक समीकरण, पुलवामा हमला 2019, कश्मीर से 370 का हटना, गलवान घाटी मुठभेड़ 2020 को बेहद करीब से जम्मू और कश्मीर में रहकर ही कवर किया। कोरोना काल 2020 में भी लददाख से नेपाल तक की यात्रा चीन के बदलते समीकरण को लेकर की।
इसके साथ ही लोकसभा चुनाव 2019 में जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब की रिपोर्टिंग की। 9 नवंबर 2019 को श्रीराम जन्म भूमि अयोध्या मामले में आए फैसले की अयोध्या से कवर किया। 2022 उत्तरप्रदेश् चुनाव को सहारनपुर से सोनभद्र तक मोटर साइकिल के माध्यम से कवर किया। पत्रकारिता से इतर आनंद मणि त्रिपाठी को संगीत और पर्यटन का जबरदस्त शौक है। इन्हें किसी भी कार्य में असंभव शब्द न प्रयोग करने के लिए जाना जाता है…
अगली खबर