Rajasthan
जुबान पर रखते ही घुल जाता है ये गुड़, ताजगी और मिठास से मचा रहा धूम
सर्दी का मौसम आते ही करौली शहर के बाजारों में गुड़ की कई वैरायटी नजर आने लगी है. इस बाजार में बाड़ी का मशहूर देसी गुड़’ लोगों की पसंद आ रहा है. ताजगी, स्वाद और किफायती दाम के चलते यह गुड़ सर्दी के मौसम में सबसे ज्यादा रास आ रहा हैं.