जयपुर के रामभक्त ने किया कमाल, बनाया आधे इंच का भारत का नक्शा, साथ में उकेरी इनकी तस्वीर

भारत में टैलेंट की कमी नहीं है. यहां ऐसे-ऐसे टैलेंट छिपे हैं, जिसे देखने के बाद आंखों पर यकीन नहीं होता. ऐसे ही एक टैलेंटेड कारीगर ने अपनी कला से राजस्थान की राजधानी जयपुर का नाम दुनिया में मशहूर कर दिया. इस आर्टिस्ट ने छोटी सी चीज पर भारत का नक्शा बना डाला. साथ ही इस नक़्शे पर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की भी तस्वीर बना डाली.
मुकेश प्रजापति की ये कलाकारी भारत में मशहूर हो रही है. मुकेश ने मात्र 12 mm का भारत का ये नक्शा बनाया है. सबसे खास बात ये है कि इस तस्वीर के जरिये इस कलाकार ने अपनी रामभक्ति भी दिखाई. उसने इस आर्ट में भगवान राम की भी तस्वीर बनाई है. इस आर्ट को बनाने में मुकेश को 45 घंटे का समय लगा.
क्ले से बनाया आर्ट
मुकेश ने क्ले से इस आर्ट को तैयार किया. इसे आधे इंच में बनाया गया है. आधे इंच के भारत के नक़्शे के ऊपर ही भगवान राम की तस्वीर बनाई गई है. साथ ही इसी पर मोदी, योगी और अमित शाह का चेहरा भी उकेरा गया है. इस छोटे से नक़्शे को बनाने में मुकेश को 45 घंटे का समय लगा. बेहद मेहनत से मुकेश ने आर्ट को तैयार किया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया, जहां से ये वायरल हो गया.
लोगों ने की तारीफ
मुकेश के इस आर्ट ने लोगों का ध्यान खींचा. इसे देखने के बाद कई लोग हैरान हैं. कई लोगों ने कहा कि ऐसा टैलेंट सिर्फ भारत में ही देखने को मिल सकता है. एक तो आधे इंच में भारत का नक्शा बनाना ही मुश्किल है. उसके ऊपर इसी में राम जी के साथ पीएम की भी तस्वीर बनाना बड़ी बात है. इन चेहरों को मैग्नीफाइड ग्लास से देखने पर ये क्लियर नजर आता है. लोग इस आर्ट की जमकर सराहना कर रही है.
.
Tags: Ajab Gajab, ART, Art and Culture, OMG News, Weird news
FIRST PUBLISHED : February 26, 2024, 18:29 IST