Health
बेहद चमत्कारी है ये पौधा, जड़ से लेकर फल और पत्तियों तक में औषधीय गुण

Kilmora Health Benefits: उत्तराखंड और हिमालयी क्षेत्रों में पाया जाने वाला किलमोड़ा (Berberis aristata) अब औषधीय दृष्टि से और भी महत्वपूर्ण साबित हो रहा है. वैज्ञानिक शोध और पारंपरिक आयुर्वेदिक ज्ञान के आधार पर इस वनस्पति का उपयोग पाइल्स (बवासीर) जैसी समस्याओं के इलाज के लिए किया जा रहा है. किलमोड़ा एक झाड़ीदार पौधा है, जिसकी पत्तियां और फल औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं. स्थानीय लोग इसे पारंपरिक चिकित्सा में वर्षों से उपयोग करते आ रहे हैं.