Sports

ऑस्ट्रेलिया के इस खब्बू बैटर ने मारा था टेस्ट इतिहास का पहला छक्का, तब 6 नहीं 5 रन मिलते थे

Last Updated:February 16, 2025, 15:47 IST

Who is Joe Darling: टेस्ट इतिहास का पहला छक्का 1898 में जो डार्लिंग ने लगाया था. यह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में शतक बनाने वाला पहला बाएं हाथ का बल्लेबाज भी था.AUS के इस बैटर ने मारा था टेस्ट इतिहास का पहला छक्का, तब 6 नहीं 5 रन मिलते थे

टेस्ट इतिहास का पहला छक्का 1898 में जो डार्लिंग ने लगाया था.

हाइलाइट्स

जो डार्लिंग ने मारा था टेस्ट इतिहास का पहला छक्कापहले टेस्ट के 21 साल बाद कोई बल्लेबाज मारा पाया था छक्कातब बॉल बाउंड्री पार होने पर 6 नहीं बल्कि 5 रन मिलते थे

नई दिल्ली: इंग्लैंड के बगीचे में पला-बढ़ा क्रिकेट का खेल अब 150 साल में काफी आगे निकल चुका है. प्रथम श्रेणी से लेकर टेस्ट, वनडे और टी-20 तक क्रिकेट में काफी कुछ बदल गया. क्रिकेट इतिहास का पहला आधिकारिक टेस्ट मैच 1877 में खेला गया था जब जेम्स लिलीव्हाइट की अगुवाई में एक अंग्रेजी टीम ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया और संयुक्त ऑस्ट्रेलियाई एकादश का सामना किया. आपको जानकर हैरानी होगी कि पहले टेस्ट के 20 साल बाद पहला छक्का लगा.

किसने मारा पहला छक्काऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जो डार्लिंग ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहला छक्का लगाया. यह ऐतिहासिक घटना 1898 में इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच के दौरान हुई, जब जो डार्लिंग का शॉट एडिलेड ओवल की बाउंड्री के पार चला गया. दिलचस्प बात ये है कि उस समय बाउंड्री पार जाने वाले किसी भी शॉट को छह के बजाय पांच रन दिए जाते थे, लेकिन बाद में नियम को बदलकर इसे छह रन कर दिया गया.

#OnThisDay in 1898, Joe Darling became the first batsman to hit a 6 in Test cricket history.

In those days, the rule was you had to hit the ball outside the ground for a 6.#DidYouKnow he was also the first player to score three centuries in a Test series? pic.twitter.com/ZNutPwfXjx

— ICC (@ICC) January 13, 2021

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj