दुल्हन का ब्राइडल ग्लो बढ़ाएंगी ये लेटेस्ट फुट मेहंदी डिजाइन, शादी में दिखेगा रॉयल और ट्रेडिशनल अंदाज

Last Updated:November 26, 2025, 06:49 IST
बेस्ट मेंहदी डिजाइन: शादी के दिन दुल्हन के पैरों की खूबसूरती बढ़ाने में ब्राइडल लेग मेहंदी डिज़ाइन अहम भूमिका निभाते हैं. फूल, पत्ते, मोर जैसे पारंपरिक पैटर्न सदियों से पसंद किए जाते रहे हैं और पैरों को क्लासिक, आकर्षक लुक देते हैं. आधुनिक दुल्हनें ज्योमेट्रिक शेप्स, लेस वर्क और क्रिएटिव डिज़ाइन्स को भी पसंद कर रही हैं, जो पैरों को स्टाइलिश और ट्रेंडी टच देते हैं. टॉप-टू-टो भरी हुई मेहंदी दुल्हन को पारंपरिक लुक प्रदान करती है, वहीं मोतियों और आभूषणों से प्रेरित डिज़ाइन्स पैरों को बेहद एलीगेंट बनाते हैं.
शादी का दिन हर दुल्हन के जीवन का सबसे खास पल होता है और इस दिन सुहाग का प्रतीक मेहंदी खास मायने रखती है. अपने पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए ब्राइडल लेग मेहंदी डिजाइन्स बेहद महत्वपूर्ण है. ये डिजाइन्स पारंपरिक और मॉडर्न एलिमेंट्स का बेहतरीन कॉम्बिनेशन हैं और आपके ब्राइडल लुक को पूरा करते हैं.

फूल, पत्ते और मोर जैसे पारंपरिक पैटर्न हमेशा से ब्राइडल मेहंदी में पसंद किए जाते हैं. ये पैटर्न दुल्हन के पैरों को खूबसूरत और आकर्षक बनाते हैं. शादी के दिन ऐसा क्लासिक डिजाइन हर किसी का ध्यान खींचता है.

आजकल ब्राइडल मेहंदी में ज्योमेट्रिक शेप्स और क्रिएटिव पैटर्न भी खूब चलन में हैं. ये डिजाइन्स आपके पैरों को स्टाइलिश और ट्रेंडी बनाते हैं. अगर आप परंपरागत से हटकर कुछ अलग चाहती हैं तो आप इन मॉडर्न डिजाइन्स को लगा सकते हैं.
Add as Preferred Source on Google

फूल और लेस वर्क से बने डिजाइन्स हल्के और एलीगेंट लुक देते हैं. छोटे बड़े फूलों का कॉम्बिनेशन पैरों को आकर्षक बनाता है. यह स्टाइल उन दुल्हनों के लिए परफेक्ट है जो सॉफ्ट और सुंदर लुक चाहती हैं.

टॉप टू टो मेहंदी डिजाइन्स पैरों के ऊपर से एंकल तक पूरी तरह भरी होती है. यह स्टाइल दुल्हन को परंपरागत और सुंदर लुक देती है. अगर आप पूरे पैरों को मेहंदी से सजाना चाहती हैं तो यह लुक आकर्षक होता है.

आभूषणों से सजा मेहंदी डिज़ाइन दुल्हन के लिए बेहद खूबसूरत और परफेक्ट लगता है. मोतियों वाली लेग मेहंदी डिज़ाइन न केवल सुंदर है बल्कि आपके ब्राइडल लुक को भी निखारती है. इसके आलावा बाजार में कई डिजाइन चलन में हैं. आकर्षक लुक देने के लिए आप अपने पसं के हिसाब से चयन कर सकते हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 26, 2025, 06:49 IST
homelifestyle
दुल्हन का ब्राइडल ग्लो बढ़ाएंगी ये लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन, दिखेगा रॉयल अंदाज



