सलमान खान को सोशल मीडिया पर टक्कर देता है उनका ये हमशक्ल, पर्सनालिटी में भाईजान से भी अच्छा बताते हैं नेटिजेंस
नई दिल्ली. बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान (Salman Khan) के चाहने वालों की कमी नहीं हैं. उन्होंने अपने दमदार अभिनय से दुनियाभर में अपनी गजब की पहचान बनाई है. वह पिछले 3 दशकों से लगातार फिल्मों में काम करते नजर आ रहे हैं. इस वजह से उनकी फैन फॉलोइंग में भी काफी इजाफा हुआ. आज हम आपको सलमान के एक ऐसे फैन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे देख खुद भाईजान भी धोखा खा जाएंगे.
दरअसल, इंस्टाग्राम विक्रम सिंह राजपूत नाम के एक शख्स का वीडियो काफी वायरल होता रहता है, जो हूबहू सलमान की तरह दिखते हैं. सोशल मीडिया पर लोग उनके वीडियो को देख उनकी सलमान से तुलना भी करते हैं और उनकी पर्सनालिटी को भाईजान से भी ज्यादा अच्छा बताते हैं. नीचे जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं, उस वीडियो को देख आप भी विक्रम सिंह राजपूत के फैन हो जाएंगे.
बता दें, सलमान खान के एक दो नहीं बल्कि कई हमशक्ल को आपने सोशल मीडिया पर देखा होगा, लेकिन विक्रम सिंह राजपूत की बात ही कुछ अलग है. वह सिर्फ सलमान की तरह दिखते ही नहीं, बल्कि उनका हर अंदाज भी सलमान से काफी मैच खाता है. इस वजह से उनके हर वीडियो को काफी पसंद भी किया जाता है.
विक्रम सिंह राजपूत को इंस्टाग्राम पर लगभग 2 लाख के आसपास लोग फॉलो करते हैं. जब आप उनके अकाउंट के अंदर जाएंगे तो आपको सलमान से ही जुड़े वीडियो दिखेंगे. वह इंस्टा पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन सलमान के गानों या उनके फिल्मी डायलॉग्स पर रील बनाते रहते हैं, जो देखते ही देखते इंसटरनेट पर वायरल हो जाते हैं. एब बात सलमान खान की करें तो इन दिनों वह अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं, जो अगले साल ईद पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.
Tags: Entertainment, Salman khan, Viral video
FIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 17:38 IST