Rajasthan

This man is a friend of snakes, he has caught more than 35000 snakes by risking his life.

Agency: Rajasthan

Last Updated:February 15, 2025, 22:07 IST

वे पिछले 25 साल से वन्य जीव और पर्यावरण को बचाने के लिए कार्यरत हैं. अबतक उन्होंने लगभग 35,000 जहरीले सांपों को बचा लिया है और राजस्थान के सबसे वजनदार रॉक पाइथन (अजगर) को पकड़ने का रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज है. X
सर्परक्षक
सर्परक्षक सुखदेव भट्ट

रतन गोठवाल/अजमेर. जहरीले सांप से हर किसी को डर लगता है, और खतरनाक सांपों के काटने के बाद बचना भी मुश्किल हो जाता है. लेकिन जब जिले के किसी गांव या कस्बे में किसी के घर में ज़हरीले सांप आ जाते हैं, तो वहां के लोगों की जुबान पर मदद के लिए सिर्फ़ एक ही नाम आता है ‘स्नेक मैन’ सुखदेव भट्ट. अब तो दूर-दूर तक लोगों के बीच उनका नाम और काम बेहद पॉपुलर हो गया है.

12 साल की उम्र से जुटे हैं वन्य जीव संरक्षण में राजस्थान के अजमेर जिले के निकटवर्ती गांव गोवलिय के वन्य प्रेमी, सुखदेव भट्ट, 12 साल की उम्र से ही वन्य जीव और पर्यावरण संरक्षण में जुटे हुए हैं. उन्होंने बताया कि वे पिछले 25 साल से वन्य जीव और  पर्यावरण को बचाने के लिए कार्य कर रहे हैं और अब तक लगभग 35 हजार जहरीले सांपों को बचा चुके हैं. इसके अलावा, राजस्थान के सबसे वजनदार रॉक पाइथन यानी अजगर सांप को पकड़ने का रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज है. सुखदेव भट्ट ने बताया कि विश्व सम्मेलन G-20 के बुक में पेज नंबर 42 और 43 पर भी उनका नाम दर्ज है, वहां उन्हें ‘वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन में निडर चैंपियन’ के पद से नवाजा गया है.

इस तरह की शुरुआतभट्ट ने बताया कि उन्हें बचपन से ही वन्य जीवों से गहरा लगाव रहा है. जब वह स्कूल जाते थे, तो कहीं भी कोई जीव घायल अवस्था में दिखता था, तो उसे घर लेकर आकर मरहम-पट्टी करते थे. उन्होंने आगे कहा कि वन्य जीवों को बचाना कभी सिर्फ़ एक शौक था, लेकिन अब यह उनका पेशा बन चुका है. इन बेबस जीवों को बचाते समय, उन्होंने कई बार अपनी जान जोखिम में डाल दी है.

प्रधानमंत्री भी कर चुके हैं तारीफप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ एपिसोड नंबर 105 में राजस्थान के अजमेर जिले के पुष्कर में चल रहे ऑपरेशन कोबरा का जिक्र किया और सर्प मित्र सुखदेव भट्ट और उनकी कोबरा टीम की तारीफ की.  भट्ट, जो एक प्रमुख वन्यजीव संरक्षक के रूप में विख्यात हैं, युवा पीढ़ी को भी प्रशिक्षित कर रहे हैं ताकि इंसान और सांपों के बीच बेहतर सह-अस्तित्व सुनिश्चित हो सके. इस प्रयास से वन्यजीवन के संरक्षण में योगदान के साथ-साथ समाज में सर्पों के प्रति समझदारी और सुरक्षा की भावना भी बढ़ेगी.


Location :

Ajmer,Rajasthan

First Published :

February 15, 2025, 22:07 IST

homerajasthan

लोगों से नहीं, सांपों से करते है दोस्ती, सालों से बचा रहे सांपों की जान, VIDEO

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj