Rajasthan
इस शख्स का कठिन प्रण! 6 महीने की बच्ची-पत्नी के साथ नंगे पांव कर रहा पदयात्रा
धर्मेंद्र Local 18 को आगे बताते हैं कि छह माह की बच्ची विजयलक्ष्मी के लिए खाने-पीने की सारी सुविधा साथ में लेकर जा रहे हैं. छह माह की बच्ची के लिए बच्चों का झूला भी साथ लेकर जा रहे हैं. इससे बच्ची परेशान न हो और इस झूले पर बच्ची को बेल्ट से बांधा भी गया है, जिससे बच्ची गिरे नहीं.