Entertainment
ये मंत्र चमत्कार है… जब 'दयाबेन' हंसते हुए दे रही थीं बेटी को जन्म

शादी के बाद से दयाबेन यानी दिशा वकानी शो से बाहर हैं. इन दिनों वो अपना पूरा टाइम बच्चों और फैमिली को दे रही हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया, जिसमें उन्होंने उस चमत्कारी मंत्र के बारे में बताया, जिसका जाप उन्होंने किया और फिर हंसते-हंसते बेटी को जन्म दिया.