Budget 2024-25 : छात्रों को सरकार का बड़ा तोहफा, उच्च शिक्षा के लिए मिलेगा 10 लाख तक का लोन

कोटा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार का वर्ष 2024-25 का बजट पेश किया. ये मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश था. इस दौरान उन्होंने एजुकेशन लोन को लेकर बड़ी घोषणा की. उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को 10 लाख रुपये तक का शिक्षा ऋण दिया जाएगा.
छात्रों के लिए ई वाउचर्सवित्त मंत्री सीतारमण ने बजट में घोषणा की सरकार घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक का ऋण देगी. देश के अंदर शिक्षण संस्थानों में उच्च शिक्षा ले रहे छात्रों के लिए खास ई वाउचर्स स्कीम लाई गई है. इस योजना के तहत छात्रों को शिक्षा लोन पर वार्षिक 3 प्रतिशत तक छूट मिलेगी. एक लाख छात्रों को पढ़ाई के लिए ₹10 लाख तक का लोन लेने में मदद की जाएगी. इसके लिए सरकार बिना किसी झंझट के छात्रों को सीधे ‘ई-वाउचर’ देगी. इन वाउचर से छात्रों को पढ़ाई के लिए लोन पर तीन प्रतिशत कम ब्याज देना होगा.
गरीब बच्चों को सीधा फायदासीड अकादमी के एजुकेशन एक्सपर्ट ने कहा आज के इस बजट में स्टूडेंट्स के लिए बड़ी घोषणा की गयी है. जो बच्चे पैसे के अभाव में एजुकेशन नहीं ले पाते थे उन्हें सरकारी एजुकेशन लोन का बहुत फायदा मिलेगा. गरीब, गांव ढाणी के स्टूडेंट्स को एजुकेशन लोन का सीधा लाभ मिलेगा.
स्टूडेंट्स के लिए फायदेमंदलोकल 18 ने जब एजुकेशन सिटी में नीट की तैयारी कर रहे स्टूडेंट से एजुकेशन लोन पर बात की तो उन्होंने कहा हमें इससे काफी फायदा मिलेगा. कई गरीब स्टूडेंट हैं जो आगे एजुकेशन करना चाहते हैं लेकिन अच्छी यूनिवर्सिटी में जाने के लिए बड़ी फीस जमा करवाना होती है. अब सरकार से 10 लाख का लोन मिलने पर अपना करियर अच्छे से बना पाएंगे.
FIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 16:00 IST