कोटा के पास है ये मिनी गोवा, पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं कपल्स, नजारा देख दिल हो जाएगा खुश

अगर आप गोवा जाने का प्लान बना रहे हैं लेकिन बजट की वजह से नहीं जा पा रहे हैं. तो आप कम बजट में भी मिनी गोवा घूम के आ सकते हैं. खासकर कर बरसात के मौसम में मिनी गोवा में काफी पर्यटक पहुंचते हैं. यह जगह कोटा से कुछ किलोमीटर ही दूर है.
हम बात कर रहे हैं कोटा से 30 से 35 किलोमीटर दूर मौजूद हाडोती संभाग के मिनी गोवा की. जहां बारिश के बाद पर्यटकों का जमावड़ा लगता है. बरधा बांध के नाम से प्रसिद्ध यह पिकनिक स्थलों में से एक है. यहां प्रतिदिन हजारों की तादाद में पर्यटक आते हैं.
21 फीट गहरा बारिश के बाद बरधा बांध पूरी तरह से भर चुका है. यहां कोटा ही नहीं बूंदी, बारा, झालावाड़ सहित राजस्थान के कई जिलों से बरधा बांध में नहाने के लिए पर्यटक पहुंचते हैं. महिला, पुरुष के साथ-साथ कपल्स भी बड़ी तादाद में बांध की दीवार से गिरने वाली दूधिया फॉल के नीचे नहाते है यहां एंजॉय करने के लिए आते हैं.
क्यों कहा जाता है मिनी गोवा
हाडोती के बरधा बांध को मिनी गोवा भी कहा जाता है क्योंकि यहां चारों तरफ हरियाली ही हरियाली है और यहां का पानी एकदम कांच की तरह चमकता रहता है जो गोवा वाली फिलिंग देता है. पूरे मानसून यह पर्यटकों से गुलजार रहता है.
बूंदी जिले के तालेड़ा उपखंड क्षेत्र के अल्फा नगर गांव में स्थित है. प्रशासन द्वारा इस पिकनिक स्थल पर सिविल डिफेंस के जवानों की भी तैनाती रहती है ताकि किसी भी प्रकार का कोई खतरा न हो. तेज बारिश के बाद बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ता है और यहां से एक से दूसरी तरफ जाने वाली पुलिया पूरी तरह से पानी में डूब जाती है.
पिकनिक मनाने आते हैं लोग
इसके बाद भी लोग अपनी गाड़ियां एक तरफ से दूसरी तरफ निकालते हैं जो कि हादसे का शिकार भी हो सकते हैं. जयपुर और कोटा से या घूमने आए पर्यटक ने बताया कि यहां आने के बाद उन्हें बहुत ही अच्छा लगा यह अपने परिवार के साथ पिकनिक बनाने आए थे.
Tags: Goa, Kota news, Local18
FIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 11:20 IST