दिल्ली से सटा हुआ है ये ‘मिनी कश्मीर’, लंबे वीकेंड पर बना लीजिए प्लान, आंखों में बस जाएगी खूबसूरती
अभी लॉन्ग वीकेंड आने वाला है. आप 1-2 दिन की छुट्टी खर्च करके 5 दिन की छुट्टी एंजॉय कर सकते हैं. ऐसे में आप कहीं से घूम के आ सकते हैं. लेकिन, अगर आप दूर नहीं जाना चाहते हैं तो आप दिल्ली से सटे राजस्थान जा सकते हैं. राजस्थान में एक ऐसी भी जगह है जो खूबसूरती के मामले में कश्मीर को मात देती है.
यानी आप राजस्थान में कश्मीर जैसी हसीन वादियों का आनंद उठा सकते हैं. आप सोच रहे हैं राजस्थान में ऐसी कौन सी जगह है तो चलिए आपको पूरी बात बताते हैं. आप राजस्थान के पाली जिले के गोरमघाट जा सकते हैं.
गोरमघाट को राजस्थान का कश्मीर भी कहा जाता है. देश ही नही बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर तक गोरमघाट बेहतरीन पर्यटन स्थल के रूप में अपनी पहचान बना चुका है. ऐसे में अभी बारिश का मौसम आने के साथ ही गौरमघाट एक बार फिर से हरा-भरा नजर आने लगा है.
यहां प्रकृति के नजारे लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. इसको देखने के लिए अभी से लोग सैकड़ों की संख्या में पहुंच रहे हैं. यहां आपको पहाड़ों पर रेल के सफर के साथ-साथ हसीन वादियां और हरियाली देखने के अलावा जंगल देखने को मिलेगा. उससे भी ज्यादा रोमांच भरा पूरा सफर रहेगा जो आपके सफर को और भी ज्यादा बेहतरीन और यादगार बना देता है.
यह भी पढ़ें: दिखने में अनोखा है ये फल, हड्डी रोग को कर देता है दूर, क्या आप जानते हैं नाम?
दिल बाग-बाग कर देगी पहाड़ियों के बीच ये आवाज
अरावली की वादियों के बीच फुलाद रेलवे स्टेशन से कामलीघाट तक सर्पीलाकर रेलवे ट्रैक के 21 किलोमीटर का यह सफर आपको प्रकृति को नजदीक से निहारने का मौका देगा. जब यह ट्रेन मीटरगेज रेलवे ट्रेक पर हरिभरी पहाड़ियों के बीच छुक छुक की आवाज के साथ चलती से तो दिल बाग-बाग हो जाता है. गोरमघाट घूमने आने वाले पर्यटक इस नजारे को देख काफी उत्साहित भी नजर आते हैं.
अब यह भी की गई हैं सुविधाएं
वन विभाग ने यहां पर आने वाले पर्यटकों कते लिए अब वाहनों के आने जाने की सुविधा भी की है. अगर आप ट्रेन के अलावा अपने खुद के वाहन से भी यहां पहुंचना चाहते है तो वह भी पहुंच सकते हैं. इन ट्रेनों के अलावा यहां पहुंचने के लिए वन विभाग की ओर से वन पथ भी तैयार किया गया है. इसके जरिए दुपहिया व चार पहिया वाहन लेकर भी यहां हजारों पर्यटक गोरमघाट पहुंच रहे हैं. जो अपना वाहन सीधा जोगमंडी झरने के पास भी ले जा सकते हैं.
वैली क्वीन हैरिटेज रेलसेवा देगी आपको हसीन वादियों का आनंद
रेलवे द्वारा गोरमघाट की हसीन वादियों को निहारने के लिए गत वर्ष वैली क्वीन हैरिटेज रेलसेवा शुरू की है. घुमवादार सीटों के साथ इस ट्रेन को बुकिंग के आधार पर चलाया जा रहा है. जिसमें एक साथ 60 यात्री यात्रा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: राशन के लिए बना नया रूल, ऐसे परिवार रह जाएंगे वंचित, जानें पूरा नियम
Tags: Best tourist spot, Jaamu kashmir, Local18
FIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 17:38 IST