सीकर का यह चमत्कारिक मंदिर बना श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र, दीवारों पर उभरी रामायण की झलक

Last Updated:May 09, 2025, 10:33 IST
राजस्थान के सीकर शहर में भगवान राम का एक चमत्कारिक मंदिर मौजूद है. इस मंदिर में होने वाले चमत्कारों को सुनकर दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं. इस मंदिर की खास बात यह है कि मंदिर की दीवार के चारों तरफ चित्र के माध्…और पढ़ेंX
सीकर राम मंदिर
राजस्थान के सीकर शहर में भगवान राम का एक चमत्कारिक मंदिर मौजूद है. इस मंदिर में होने वाले चमत्कारों को सुनकर दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं. इस मंदिर में विराजित भगवान राम की प्रतिमा बहुत सुंदर है. भगवान राम के अलावा माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की भी प्रतिमा विराजित हैं. यह मंदिर कई दशक पुराना है. रोजाना सुबह और शाम इस मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ रहती है.
मंदिर पुजारी द्वारा रोजाना भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी का विशेष मनमोहन श्रृंगार किया जाता है. इसके अलावा मंदिर के दरवाजे के ऊपर भगवान गणेश और रिद्धि सिद्धि के चित्र भी अंकित किए गए हैं. सीकर का यह मंदिर सबसे प्रमुख मंदिरों में से एक है. रामनवमी के यहां अनेकों विशेष आयोजन होते हैं.
दीवार पर चित्रित है संपूर्ण रामायणइस मंदिर की खास बात यह है कि मंदिर की दीवार के चारों तरफ चित्र के माध्यम से संपूर्ण रामायण का वर्णन किया गया है. रावण द्वारा सीता हरण से लेकर रावण का वध करने तक संपूर्ण चित्र बनाए गए हैं. भगवान राम के इस मंदिर की नक्काशी व चित्रकार अनोखे तरीके से की गई है. रामायण सहित सभी भगवानों के चित्र दीवार से उभरे हुए हैं, इन्हें किसी पेट या कलर से नहीं बनाया गया है, बल्कि उन्हें प्रसिद्ध कारीगरों द्वारा हाथों से तैयार किया गया है. मंदिर पुजारी ने बताया कि वार्षिक उत्सव पर मंदिर में विशेष आयोजन होते हैं.
इन्होंने बनवाया था मंदिरमंदिर पुजारी ने लोकल 18 को बताया कि यह मंदिर सीकर के प्रमुख मंदिरों में से एक है. भगवान राम से संबंधित सभी कार्यक्रम इसी मंदिर में आयोजित होते हैं. पुजारी ने बताया कि रामनवमी, कृष्ण जन्माष्टमी, शरद पूर्णिमा, शिवरात्रि और गंगा दशहरा पर इस मंदिर में विशेष आयोजन होते. इस मंदिर को लेकर मानता है कि जो भी भक्त इस मंदिर की सुबह और शाम की आरती में शामिल होता है.
Location :
Sikar,Rajasthan
homedharm
यह चमत्कारिक मंदिर बना श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र, जानें मान्यता