‘यह ट्रेंड का राक्षस सबको काटेगा, इंडस्ट्री को दीमक की…’, ‘धुरंधर’ के खिलाफ नेगेटिव कैंपेन पर भड़कीं यामी गौतम

Last Updated:December 04, 2025, 22:15 IST
आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है. रणवीर सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है. फिल्म की रिलीज को रोकने के लिए शहीद मेजर मोहित शर्मा की फैमिली दिल्ली हाईकोर्ट पहुंची. इन विवादों के बीच आदित्य धर की पत्नी यामी गौतम ने फिल्म के खिलाफ नेगेटिव कैंपेन चलाने वालों पर अपनी राय रखी है.
रणवीर सिंह, सारा अर्जुन, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर माधवन और अक्षय खन्ना स्टार ‘धुरंधर’ को आदित्य धर ने डायरेक्ट किया. आदित्य की पत्नी और एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री के अंदर चल रहे पेड प्रमोशन और नेगेटिव कैंपेन के गंदे खेल पर अपनी राय रखती नजर आईं. यामी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक लंबा पोस्ट लिखा है. उन्होंने इसे जबरदस्ती वसूली करार देते हुए पूरे बॉलीवुड से एकजुट होकर इस प्रथा को खत्म करने की अपील की. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @adityadharfilms)

यामी गौतम ने बताया कि फिल्म की मार्केटिंग के नाम पर कुछ लोग पैसा लेकर हाइप बनाते हैं और अगर पैसा न दिया जाए तो रिलीज से पहले ही नेगेटिव बातें लिखते रहते हैं. उन्होंने लिखा, “मैं काफी समय से कुछ कहना चाहती और मुझे लगता है आज अपनी राय रखने का सही दिन है. फिल्म की मार्केटिंग के नाम पर पैसा देने का ट्रेंड चल चुका है, ताकि फिल्म के लिए अच्छी हाइप बनाई जा सके, वरना ‘वे’ लगातार नेगेटिव बातें लिखते रहते हैं, जब तक आप उन्हें पैसे नहीं दे देते.”(फोटो साभारः इंस्टाग्राम @adityadharfilms)

यामी गौतम ने आगे लिखा, “यह एक तरह की जबरदस्ती वसूली जैसा लगता है. यह आसान ट्रेंड बन चुका है. किसी फिल्म को हाइप करना हो या किसी दूसरे एक्टर या फिल्म के खिलाफ नेगेटिविटी फैलानी हो. यह एक ऐसी मुसीबत है, जो हमारी इंडस्ट्री के भविष्य पर बड़े पैमाने पर असर डालेगी. दुर्भाग्य से अगर किसी को लगता है कि इससे कोई नुकसान नहीं होता तो वह पूरी तरह गलत है. यह ट्रेंड का राक्षस आखिरकार सबको काटेगा.”(फोटो साभारः इंस्टाग्राम @adityadharfilms)
Add as Preferred Source on Google

यामी गौतम ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पिछले 5 सालों में सक्सेस की असलियत सामने आई तो कई बड़े नामों की पोल खुल जाएगी. उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मिसाल दी, जहां कोई भी इस तरह की हिम्मत नहीं कर पाता क्योंकि पूरी इंडस्ट्री एकजुट होकर खड़ी रहती है. उन्होंने फिल्म प्रोड्यूसर्स, डायरेक्टर्स और एक्टर्स से गुजारिश की कि इस कल्चर के दीमक को अभी रोका जाए, वरना भारतीय सिनेमा का माहौल पूरी तरह खराब हो जाएगा. उन्होंने खुद को एक ईमानदार आदमी की पत्नी और इंडस्ट्री की चिंतित सदस्य बताया. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @adityadharfilms)

यामी गौतम ने लिखा, “यह एक ईमानदार इंसान की पत्नी के तौर पर कह रही हूं, जिसने अपनी टीम के साथ मिलकर कड़ी मेहनत, विजन और हिम्मत से आने वाली फिल्म (धुरंधर) को कुछ ऐसा बनाया है, जिस पर मुझे पूरा यकीन है कि पूरे भारत को गर्व होगा. मैं बाकी प्रोफेशनल्स की तरह भारतीय सिनेमा को अपने सबसे बेहतरीन पोटेंशियल के साथ फलते-फूलते देखना चाहती हूं, न कि इसके उलट.”(फोटो साभारः इंस्टाग्राम @adityadharfilms)

यामी गौतम का समर्थन एक्टर ऋतिक रोशन ने किया. उन्होंने उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “सबसे बड़ी और अनमोल चीज जो इन सबमें खो जाती है, वह है पत्रकारों की सच्ची आवाज. उन्हें यह मौका ही नहीं मिलता कि वे दिल से बताएं कि फिल्म देखकर उन्हें क्या अच्छा लगा, क्या बुरा लगा, किस बात की तारीफ करनी चाहिए और किस चीज की आलोचना.”(फोटो साभारः इंस्टाग्राम @adityadharfilms)

ऋतिक रोशन ने आगे लिखा, “सच्ची राय ही तो असली फीडबैक होती है, जो हमें बेहतर बनने में मदद करती है. लेकिन जब पैसे के दबाव में उनकी कलम बंध जाती है, तो अनजाने में उनकी बोलने की आजादी छीन ली जाती है और हमारे सुधरने-बढ़ने का रास्ता भी बंद हो जाता है. जब सच बोलने की आजादी न हो, तो न पत्रकार को अपने काम से संतुष्टि मिल सकती है और न हमें आगे बढ़ने का मौका.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @adityadharfilms)

आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म बॉलीवुड की सबसे लंबी फिल्म है. इसका रन टाइम 3.34 घंटे का है. फिल्म 5 दिसंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म के ट्रेलर और गाने पहले ही ऑडियंस के दिलों पर धमाल मचा रहे हैं. ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि ओपनिंग डे पर फिल्म 25 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है. यह रणवीर के करियर हाइएस्ट ओपनिंग फिल्म भी हो सकती है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @adityadharfilms)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 04, 2025, 22:15 IST
homeentertainment
‘यह ट्रेंड का राक्षस सबको काटेगा’, ‘धुरंधर’ के नेगेटिव कैंपेन पर भड़कीं यामी



