सामने आया सिद्धार्थ शुक्ला के राजस्थान में बिताए पल का वीडियो, देखें- कैसे किया था इंजॉय – News18 Hindi

प्रतीक सोलंकी
सिरोही. मशहूर टीवी एक्टर और बिगबाॅस-13 (Big Boss-13) विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) के अचानक निधन के बाद एक वीडियो खासकर राजस्थान में खूब वायरल हो रहा है. सिरोही के ब्रह्माकुमारीज आश्रम में बनाए इस वीडियो में सिद्धार्थ इंजॉय करते नजर आ रहे हैं. वे माउंट आबू स्थित आश्रम में राजयोग के लिए पहुंचे थे. ब्रह्माकुमारीज संगठन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में फिल्मी गीत पर सिद्धार्थ मुस्कुराते देखे जा सकते हैं. इतना ही नहीं वीडियो में वे ब्रह्मकुमारीज से जुड़े अपने अनुभव भी साझा कर रहे हैं.
बता दें कि हार्ट अटैक की वजह से सिद्धार्थ शुक्ला का निधन (Death) बीते गुरुवार को हो गया. उनके निधन से पूरे फिल्म जगत में शोक की लहर है. बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ का अध्यात्म से भी गहरा लगाव था. उनकी मां रीता शुक्ला ब्रह्माकुमारीज संस्थान के साथ लम्बे समय से जुड़ी हुई हैं और राजयोग ध्यान के लिए अधिकतर वे माउंट आबू आया करती थीं. सिद्धार्थ शुक्ला अध्यात्म के लिए माउण्ट आबू तो आते ही थे, साथ ही वे ब्रह्माकुमारीज संस्थान के मुम्बई के सेवा केन्द्रों पर भी जाया करते थे. उनकी योग में ज्यादा रुचि थी. वे एकांत में रहना पसन्द करते थे. माउंट आबू के शिविर के दौरान का सिद्धार्थ का वीडियो सामने आया है.
देखें वीडियो
4 दिन तक किए थे राजयोग
बताया जा रहा है कि साल 2017 में चार दिन तक सिद्धार्थ शुक्ला सिरोही के आबू रोड स्थित ब्रह्माकुमारीज में ठहरे थे. यहां उन्होंने तनाव से मुक्ति और दिल का सुकून पाने के लिए चार दिन तक राजयोग किया था. सिद्धार्थ ब्रह्मकुमारीज संस्थान के मुंबई के विले पार्ले समेत कई सेवा केंद्रों पर भी जाया करते थे. उनकी योग में ज्यादा रुचि थी. सिद्धार्थ एकांत में रहना पसंद करते. ब्रह्मकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी ने भी दु:ख जताया है. उन्होंने शोक संदेश में कहा, ‘उनका अचानक से जाना फिल्म इंडस्स्ट्री के लिए बड़ी क्षति है. मैं परमात्मा से प्रार्थना करती हूं कि परमात्मा उनकी आत्मा को शांति दे तथा शोकाकुल परिवार को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. पूरा ब्रह्माकुमारीज परिवार उनके साथ है.’
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.